MCX के शेयर का प्रदर्शन-
30 जुलाई (मंगलवार) को शेयर बंद हुआ ₹7,828 पर, करीब 1.2% ऊपर है. यह अब भी अपने 52-हफ्ते के हाई ₹9,115 से 14% नीचे है.YTD में 25% की तेजी और पिछले 1 साल में 87% का रिटर्न दिया है.
आइए अब बताते है कब और कितना डिविडेंड दिया
MCX का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड
MCX अब तक कोई बोनस शेयर नहीं दिया है.लेकिन हर साल रेगुलर डिविडेंड देता रहा है.हाल ही में कंपनी ने ₹30 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त तय की गई है.
साल | डिविडेंड (₹/शेयर) |
2024 | ₹30 (घोषित) |
2023 | ₹19.09 |
2022 | ₹17.4 |
2021 | ₹7.64 |
1 अगस्त: डबल अहमियत
इसी दिन MCX अपना Q1FY26 (अप्रैल-जून) तिमाही रिजल्ट भी जारी करेगा.अगर नतीजे अच्छे आते हैं और स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी मिलती है, तो शेयर में हलचल बढ़ सकती है.
निवेशकों के लिए क्या मतलब
अगर स्टॉक स्प्लिट होता है, तो MCX का महंगा शेयर छोटे निवेशकों के लिए सस्ता और सुलभ हो जाएगा.इससे लिक्विडिटी बढ़ेगी और हो सकता है कि शेयर में खरीदारी का नया दौर शुरू हो. डिविडेंड की लगातार घोषणा और मजबूत फाइनेंशियल्स, इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए आकर्षक बनाते हैं.ध्यान रखें: स्टॉक स्प्लिट से आपकी कुल निवेश राशि नहीं बदलती, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है.
अगर आपके पास 1 शेयर है जिसकी कीमत ₹8,000 है और 1:5 का स्प्लिट होता है, तो आपको 5 शेयर मिलेंगे, जिनकी कीमत लगभग ₹1,600 each होगी — कुल वैल्यू वही ₹8,000.
MCX निवेशकों के लिए 1 अगस्त एक बड़ा दिन हो सकता है.अगर आप शेयरधारक हैं, तो कंपनी की घोषणा और रिजल्ट्स पर नज़र जरूर रखें.
Source: CNBC