Stock Split: 9 महीने से एफआईआई कर रहे हैं शेयर में खरीदारी- अब टाटा ग्रुप की कंपनी शेयर विभाजन, तारीख करें नोट

टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनी अपने शेयरों को फेस वैल्यू ₹10 से छोटे हिस्सों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट पर विचार करने जा रही है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि यह प्रस्ताव 4 अगस्त, सोमवार को बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा.अभी तक Tata Investment ने कभी स्टॉक स्प्लिट या बोनस शेयर नहीं दिए हैं.यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने पर विचार कर रही है. तीन तिमाही से यानी 9 महीने से एफआईआई की ओर से शेयर में खरीदारी जारी है. एक्सचेंज के डेटा बताते हैं कि एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में 2.24 फीसदी थी, वहीं, अब यानी 30 जून 2025 तक बढ़कर 2.54 फीसदी हो गई है.

Tata Investment Corporation Ltd ने हाल के साल में अच्छे डिविडेंड दिए हैं
₹48 प्रति शेयर (2023)
₹28 प्रति शेयर (2024)

₹27 प्रति शेयर (2025)
स्टॉक स्प्लिट से क्या होता है

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि एक शेयर को दो या ज्यादा हिस्सों में बांटा जाता है, जिससे:-शेयर की फेस वैल्यू घटती है,लेकिन निवेशक के पास कुल वैल्यू वही रहती है,शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है, और छोटे निवेशकों के लिए खरीद आसान होती है.उदाहरण: अगर ₹10 का 1 शेयर 10 हिस्सों में बांटा गया, तो ₹1 के 10 शेयर बन जाएंगे.
रिकॉर्ड डेट अब तक घोषित नहीं-अभी तक कंपनी ने रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं की है, यानी किस तारीख तक शेयर रखने वालों को फायदा मिलेगा, यह जानकारी बाद में आएगी.
दूसरी कंपनियां भी लाइन में-Tata Investment हाल ही में तीसरी बड़ी कंपनी बनी है जो स्टॉक स्प्लिट पर विचार कर रही है.इससे पहले MCX और Adani Power भी 1 अगस्त को अपने बोर्ड में ऐसा प्रस्ताव रखने वाले हैं.
निवेशकों के लिए क्या मतलब
अगर आप लंबे समय से Tata Investment में हैं, तो शेयरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे भविष्य में ट्रेडिंग और लिक्विडिटी में फायदा हो सकता है.हालांकि, स्प्लिट से कंपनी की फंडामेंटल वैल्यू नहीं बदलती, लेकिन शेयर की कीमत कम होने से नए निवेशकों के लिए यह आकर्षक बन सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC