क्या हुआ एलान
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसके बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर स्टॉक को एक रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक में बदलने का एलान किया है. स्टॉक के लिए रिकॉर्ड डेट का एलान आने वाले समय मे किया जाएगा. कंपनी का ये पहला स्प्लिट है.
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि स्टॉक स्प्लिट के जरिए शेयर को निवेश के लिए और किफायती और आकर्षक बनाया जा सकेगा जिससे रिटेल निवेशकों को भागेदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा. इससे बाजार में कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ सकेगी. कंपनी के मुताबिक सभी मंजूरियां हासिल करने के 2 महीने के अंदर स्प्लिट का प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
स्टॉक स्प्लिट के जरिए कंपनी का शेयर दिए गए अनुपात में बंटता है और शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. हालांकि कंपनी का कुल बाजार मूल्य स्थिर रहने से प्रति शेयर भाव इसी अनुपात में नीचे आ जाते हैं.
कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन
गुरुवार को स्टॉक 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1395 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक में बीते एक साल में तेज गिरावट हावी रही है. साल भर पहले स्टॉक 2500 के ऊपर था. वहीं पिछले साल 27 नवंबर को स्टॉक ने 2789 का साल का उच्चतम स्तर बनाया था. इस साल अप्रैल में स्टॉक 1170 के साल के निचले स्तर पर था. यानि स्टॉक एक साल में 44 फीसदी से ज्यादा और अपने उच्चतम स्तर से 50 फीसदी गिरा है. वहीं अपने निचले स्तर से स्टॉक 19 फीसदी बढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC