Stock Split: दो टुकड़ों में बंटेंग इस डिफेंस PSU के शेयर, छोटे निवेशकों को होगा फायदा

BEML Stock Split: डिफेंस सेक्टर की पब्लिक सेक्टर कंपनी BEML ने की आज बोर्ड मीटिंग हुई। इस बैठक में कंपनी ने अन्य बातों के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की सिफारिश की है। यानी, कंपनी के मौजूदा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर दो टुकड़ों में विभाजित होकर 5 रुपये फेस वैल्यू में बदल जाएंगे। हालांकि, अभी शेयरधारकों की मंजूरी बाकी है।

5 रु. फेस वैल्यू में बदल जाएंगे शेयर

कंपनी के मुताबिक, मौजूदा समय में BEML की जारी, चुकता और सब्सक्राइब्ड शेयर कैपिटल 41,64,45,000 रुपये है, जिसमें 4,16,44,500 इक्विटी शेयर शामिल हैं। स्टॉक स्प्लिट के बाद यह कैपिटल 8,32,89,000 इक्विटी शेयरों में बंट जाएगा, जिनकी फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर होगी। इस कदम से शेयर प्राइस कम हो जाएगा, जिससे छोटे निवेशकों के लिए खरीदना आसान होगा। साथ ही, शेयरों की ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद है, जिससे मौजूदा शेयरधारकों को भी ज्यादा वैल्यू मिल सकती है।

BEML शेयर प्रदर्शन

बता दें कि पिछले एक साल में BEML के शेयर में 5% की गिरावट देखी गई है। जुलाई 2025 में अब तक शेयर 1.7% टूट चुके हैं, जबकि जून में इसने 5.4% की बढ़ोतरी दर्ज की थी। इससे पहले, मई में शेयर ने 33.7% की शानदार बढ़ोतरी हासिल की थी। वहीं, अप्रैल में 1.7% की गिरावट, मार्च में 31% की उछाल, फरवरी में 36% की भारी गिरावट और जनवरी में 5.5% की कमी दर्ज की गई थी। पिछले साल जुलाई 2024 में शेयर ने 4,889.25 रुपये पर 52 वीक हाई लेवल टच किया था, जबकि मार्च 2025 में 2,346.35 रुपये के लेवल पर 52 वीक लो लेवल हिट किया था।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट सिर्फ जानकारी के लिए है। विचार और सिफारिशें अलग-अलग विश्लेषकों/ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि मिंट की। कृपया निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Source: Mint