Stock Split: अगले हफ्ते ये कंपनी कर सकती है स्प्लिट, बाजार बंद होने के बाद एलान

कंपनियां अपने शेयरों को आम लोगों के खरीद दायरे में लाने के लिए लगातार बोनस और स्प्लिट के एलान कर रही है. अब एक और कंपनी भी अपने स्टॉक को स्प्लिट करने की कतार में है. टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने आज बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि अगले हफ्ते कंपनी की बोर्ड बैठक होने जा रही है. आज के कारोबार में कंपनी के स्टॉक में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. आज के सत्र में स्टॉक अपने साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. स्टॉक फरवरी में दर्ज अपने साल के निचले स्तरों से 100 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी दर्ज कर चुका है.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि 10 जुलाई गुरुवार को कंपनी के बोर्ड की बैठक होने जा रही है इसमें कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा शेयरों के स्पिलिट से जुड़े प्रस्ताव पर विचार करेगी और इस पर फैसला ले सकती है.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में स्टॉक बीएसई पर 8.5 फीसदी की बढ़त के साथ 262.55 के स्तर पर बंद हुआ है. सत्र के दौरान ही स्टॉक 264.2 के स्तर पर भी पहुंचा था जो कि स्टॉक का साल का नया उच्चतम स्तर है. स्टॉक का साल का न्यूनतम स्तर 122 का है. जो कि इस साल फरवरी में दर्ज हुआ था. यानि 5 महीने से कम समय में स्टॉक 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. वहीं 3 महीने में स्टॉक में 50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी बढ़कर 68 करोड़ रुपये रही है. वहीं तिमाही मुनाफा 48 फीसदी बढ़कर 30 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. एबिटडा 21 फीसदी बढ़कर 61 करोड़ रुपये रहा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC