शेयरों में निवेश से नुकसान उठाने वालों की संख्या कम नहीं है। हम सिर्फ शेयरों से कमाई करने वाले लोगों के बारे में जान पाते हैं। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर इनवेस्टर्स शेयरों में हुए नुकसान के बारे में बताना पसंद नहीं करते हैं। खासकर शेयरों में ट्रेडिंग करने वाले लोगों को ज्यादा नुकसान होता है। फटाफट फायदे के लिए इनवेस्टर्स की दिलचस्पी स्टॉक ट्रेडिंग में होती है। ऐसे लोगों को रामदेव अग्रवाल ने एक सलाह दी है। बिजनेस टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि शेयर ट्रेडिंग में बहुत कम लोग पैसा बना पाते हैं। अग्रवाल इंडिया की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक मोतीलाल फाइनेंशियल के को-फाउंडर हैं।
बहुत कम लोग ट्रेडिंग से पैसे बना पाते हैं
Raamdeo Agrawal ने यह बात ऐसे वक्त कही है, जब SEBI ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट को बैन कर दिया है। अग्रवाल ने बिजनेस टुडे से कहा, “बहुत कम लोग ट्रेडिंग से पैसे बना पाते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेडिंग के मामले में वे पूरी तरह से जीरो हैं। हालांकि, उन्होंने कहा, “जो लोग इसके मास्टर हैं, जो बड़ी संख्या में डेटा को हैंडल कर सकते हैं और जो लोग कई कंप्यूटर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं…और जिनके पास ट्रेडिंग करने का साहस है, उन्होंने अच्छा किया है।”
हर इनेस्टर का कमाई का अपना तरीका
उन्होंने निवेशकों को एक खास सलाह दी। उन्होंने कहा कि जो चीज काम करती है, उसका इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन यथार्थवादी होना जरूरी है। उन्होने कहा कि अगर पिछले दो-तीन सालों में अगर आपने ट्रेडिंग से पैसे बनाए हैं तो आपको कौन रोक रहा है? उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट्स में पैसे बनाने का आपका खास तरीका हो सकता है। अगर मार्केट में अरबों लोग इनवेस्ट कर रहे हैं तो पैसे कमाने के अरबों तरीके हो सकते हैं। पैसे कमाने का आपका अपना तरीका हो सकता है। आपको उस तरीके के साथ बने रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Hindustan Aeronautics Stocks: बीते 6 महीनों में 22% रिटर्न, सातवें आसमान में पहुंच सकती है स्टॉक की कीमत
ट्रेडिंग के लिए खास स्किल और नॉलेज जरूरी
सेबी की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि एफएंडओ ट्रेडिंग करने वाले 90 फीसदी इनवेस्टर्स को नुकसान होता है। इसमें कई ऐसे लोग भी शामिल होते हैं, जिनकी पूरी सेविंग्स स्वाहा हो जाती है। एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि दूसरों को देख शेयरों में पैसे लगाने या ट्रेडिंग करने से काफी नुकसान हो सकता है। खासकर ट्रेडिंग करने के लिए खास स्किल की जरूरत होती है। इसके लिए काफी नॉलेज जरूरी है। कोविड के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने स्टॉक ट्रेडिंग शुरू की थी।
Source: MoneyControl