क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने चार्ट पर प्रदर्शन के आधार पर कहा कि यस बैंक का स्ट्रक्चर पॉजिटिव नहीं लग रहा है. अगर मध्यम से लंबी अवधि के चार्ट पर नजर रखें तो फिलहाल आगे के लिए स्टॉक में कोई रिवर्सल या बुलिश संकेत नहीं दिख रहा है. स्टॉक में पैसा लगाने वालों को उन्होने सलाह दी है कि 18 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर लगाएं. अगर 18 रुपये से नीचे स्टॉक जाए तो इससे बाहर निकल जाएं
वहीं जब भी बढ़त पर स्टॉक 22-23 की रेंज में आए तो वहां पर प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा. स्टॉक में नई खरीदारी तब करें जब स्टॉक 25 के स्तर के पार निकले.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक आज आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 19.3 के स्तर पर बंद हुआ है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न निगेटिव 21 फीसदी रहा है. स्टॉक ने इसी साल मार्च में 16 का स्तर दर्ज किया जो कि स्टॉक का साल का न्यूनतम स्तर है वहीं. स्टॉक 24.8 के स्तर पर पहुंचा जो स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC