Stock Market Outlook: शेयर बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह कंसोलिडेशन जारी रहा, लेकिन घरेलू संकेतों के कारण करीब एक फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.91% की तेजी के साथ 82,188.99 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 252.15 अंक या 1.02% की बढ़ोतरी के साथ 25,003.05 के लेवल पर बंद हुआ। इस हफ्ते बाजार का मूवमेंट प्रमुख मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर ध्यान केंद्रीत करेगा। इसके अलावा, मानसून पर भी नजर रखी जाएगी।
सोमवार को NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी ने पॉजिटिव संकेत दिया है। आज गिफ्ट निफ्टी 71 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 25,169.50 पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ कामकाज की शुरुआत होने की पूरी संभावना है। हालांकि, अन्य फैक्टर्स भी मार्केट की चाल को निर्धारित करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
Source: Mint