Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 9 जून को अच्छी शुरुआत हुई है। उधर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में उम्मीद से अधिक कटौती तथा सीआरआर में कटौती के कारण बेंचमार्क सूचकांकों में 6 जून को लगातार तीसरे कारोबारी सत्रों में बढ़त जारी रही। निफ्टी 50 ने तीन सप्ताह में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। कारोबारी सत्र के अतं में सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 82,188.99 पर और निफ्टी 252.15 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल ये 88.00 अंक यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 25,186.50 के स्तर पर दिख रहा है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 66.50 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.51 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 24,022.93के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.65 फीसदी की बढ़त दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6 जून को 1,009.71 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 14वें दिन अपनी खरीदारी को आगे बढ़ाते हुए उसी दिन 9,342.48 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

अमेरिकी बाजार

उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट के बाद अर्थव्यवस्था से जुड़ी चिंताएं शांत होने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही। जबकि टेस्ला ने पिछले सत्र में हुई तेज गिरावट से कुछ वापसी दिखाई । टेक शेयरों शेयरों में बढ़त के कारण S&P 500 इंडेक्स 21 फरवरी के बाद पहली बार 6,000 से ऊपर बंद हुआ।

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 442.88 अंक या 1.05% बढ़कर 42,762.62 पर पहुंच गया,S&P 500 इंडेक्स 61.02 अंक या 1.03% बढ़कर 6,000.32 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 231.50 अंक या 1.20% बढ़कर 19,529.95 पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान S&P में 1.5%, डॉव में 1.17% और नैस्डैक में 2.18% की बढ़त हुई।

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 310 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,100 के आसपास, Hyundai के शेयर 6% उछला

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (फ्लैट)

10-ईयर ट्रेजरी यील्ड शुक्रवार को बढ़ने के बाद 4.49% पर स्टेबल रहा। जबकि 2-ईयर ट्रेजरी ईल्ड सोमवार को शुरुआती कारोबार में 2 आधार अंक घटकर 4 फीसदी पर रहा।

डॉलर इंडेक्स (फ्लैट)

सोमवार को सभी अहम करेंसीज के मुकाबले डॉलर स्थिर रहा। फिलहाल ये 99.18 के स्तर पर दिख रहा है।

एशियाई मुद्राएं

सोमवार के शुरुआती कारोबार में एशियाई मुद्राओं का मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। दक्षिण कोरियाई वोन, जापानी येन और सिंगापुर डॉलर में बढ़त दर्ज की गई है। जबकि ताइवान डॉलर, फिलीपींस पेसो, चीन रेनमिनबी और मलेशियाई रिंगित में गिरावट दर्ज की गई है।

Source: MoneyControl