Stock Market Today: शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद बाजार सपाट (फ्लैट) कामकाज कर रहा है। निफ्टी 25500 के नीचे फिसला है वहीं सेंसेक्स 83,519.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी बैंक में भी 0.12 फीसदी की बढ़त के सात कामकाज कर रहा है। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।
फोकस में टाटा स्टील (GREEN)
जून में चीन PMI आंकड़े नवंबर 2024 के बाद सबसे अच्छे रहे। ग्लोबल बाजारों में स्टील और आयरन ओर की कीमतें बढ़ी है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट से मेटल शेयरों के सेंटिमेंट बेहतर है। कल करीब तीन करोड़ शेयरों का डिलिवरी वॉल्यूम रहा। चार्ट पर बेहद मजबूत, एक साल के चैनल से ब्रेकआउट देखने को मिला।
फोकस में एशियन पेंट्स (GREEN)
दो दिनों से शेयर दिन के शिखर पर बंद हुआ। खराब खबरों से भी शेयर में कोई दबाव नहीं दिखा। शेयर ने अब मजबूत बेस बनाने के संकेत दिए हैं। चार्ट पर भी शेयर ने रिवर्सल के संकेत देने शुरू किए। 100 मंथली मूविंग एवरेज के सपोर्ट से खरीदारी रही।
फोकस में V2 रिटेल (GREEN)
AVENUE SUPERMARTS ने Q1 के लिए अच्छे अपडेट दिए। सालाना आधार पर 16 परसेंट की ग्रोथ के साथ करीब 15,930 हजार करोड़ रुपए रेवेन्यू की उम्मीद है। 30 जून तक कुल स्टोर की संख्या 424 हुई।
फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में शानदार मोमेंटम देखने को मिला। लगातार छठे हफ्ते तेजी का रुख कायम है। करीब 4 साल के राइजिंग चैनल से ब्रेकआउट दिखा। शेयर नए शिखर पर पहुंचा । 4 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। 6 दिनों से वायदा में लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
एसआरएफ के शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। लगातार दूसरे हफ्ते तेजी का मूड नजर आया। 3.5 साल के चैनल से ब्रेकआउट पर रहा। शेयर नए शिखर पर पहुंचा । कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा। वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया। पिछले 9 में से 7 दिन शॉर्ट कवरिंग या लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl