Stock Market Today: खबरों के दम पर आज के बिग स्टॉक्स बनेंगे ये शेयर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बाजार में दूसरे दिन भी कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25550 के करीब फ्लैट कामकाज कर रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट नीचे फिसला है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज कमजोर देखने को मिल रही है। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।

फोकस में हीरो मोटो ( GREEN)

जून में अनुमान से कहीं बेहतर बिक्री रही। ग्रामीण इलाकों में अच्छी डिमांड से ग्रोथ में मदद मिलेगी। सालाना आधार पर 6% अनुमान के मुकाबले 10% कुल सेल्स बढ़ी । जबकि मोटरसाइकिल बिक्री 8%, स्कूटर सेल्स 37% बढ़ी है। चार्ट पर 50 DMA के अहम सपोर्ट पर शेयर नजर आ रहा है।

फोकस में मारुति (RED)

जून के बिक्री आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे है। घरेलू बिक्री पर 12% घटी, हालांकि एक्सपोर्ट 22% बढ़ा है। एंट्री लेवल और यूटिलिटी, दोनों की बिक्री घटी है। सालाना आधार पर एट्री सेगमेंट में बिक्री 18% घटी है। यूटिलिटी व्हीकल बिक्री पर 9% का दबाव रहा है।

फोकस में Hyundai (GREEN)

जून में बिक्री मोटे तौर पर उम्मीद के मुताबिक रही। कंपनी की कुल बिक्री में 6% की गिरावट आई। जून में सेल्स 8% गिरने का अनुमान था। एक्सपोर्ट में अच्छी ग्रोथ से बिक्री को सपोर्ट मिला। सालाना आधार पर घरेलू बिक्री 12% घटी, वहीं एक्सपोर्ट 15% बढ़ा। Q1 में सेल्स में एक्सपोर्ट का योगदान 26.7% Vs 22.2% पर रहा।

फोकस में बंधन बैंक ( Green)

टियर-2 बैंक जोरदार मजबूती दिखा रहे हैं। सभी टियर-2 निजी बैंकों में जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। बंधन बैंक भी तेजी में शामिल हो सकता है। चार्ट पर भी शेयर मजबूत, 50 WMA पार होने के कगार पर है। शेयर ने डेढ़ साल का चैनल पार हो रहा है।

शेयर शानदार मोमेंटम में है। लगातार तीसरे हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिल सकता है। 7 महीने का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। 4 सत्रों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रहा। शेयर नए शिखर पर पहुंच गया है। 3 दिनों से वायदा में लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला।

शेयर शानदार मोमेंटम में नजर आ रहा हैपिछले दो हफ्ते से बेहद मजबूत प्राइस एक्शन देखने को मिल। 5.5 साल के चैनल से जोरदार ब्रेकआउट देखने को मिला। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। सभी मूविंग एवरेज के ऊपर शेयर है।

Nifty Strategy for Today: 25619 के ऊपर निफ्टी दिखाएगा 25689-25777 का लेवल, बैंक निफ्टी में आज ये लेवल होंगे अहम

Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवाई, कर रहा फ्लैट कामकाज, आईटी शेयरों में रैली

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl