Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25050 के करीब पहुंचा। एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजे बैंक निफ्टी पर भारी पड़े। इंडेक्स 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला । वहीं हल्की तेजी के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर OUTPERFORM कर रहे हैं। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।
फोकस में एक्सिस बैंक (RED)
एक्सिस बैंक के नतीजे खराब रहे है। लेकिन शेयर में पोजिशनिंग भी वैसी ही है। दोनों तरफ बड़े मूव के लिए तैयार रहें। आज एक्सिस की चाल का कोई अनुमान नहीं लगा सकता। आज एक्सिस बैंक में कोई ट्रेड नहीं है।
फोकस में विप्रो (GREEN)
शेयर में पोजिशनिंग मंदी वाली है, तेजी संभव है। Q1 के नतीजे ठीक-ठाक हैं, कमेंट्री बेहतर है। लेकिन बहुत बड़े गैप-अप को चेज ना करें। मैनेजमेंट का कहना है कि H1 से H2 में रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर रह सकता है । Q2FY26 के लिए ग्रोथ गाइडेंस -1% से +1% पर रहा। Q2 मिड प्वाइंट गाइडेंस में 200 bps का सुधार है।
फोकस में LTIM ( Green)
Q1 नतीजों के बाद HSBC की बुलिश रिपोर्ट आई। खरीदारी की राय कायम है जबकि टार्गेट 5,900 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये पर रहा। Q1 नतीजे मोटे तौर पर अनुमान के आसपास रहे। फंडामेंटल्स में लगातार सुधार दिख रहे हैं। मध्यम से लंबी अवधि में ग्रोथ करीब दोगुनी होने की उम्मीद है। मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, वैल्युएशन अभी भी आकर्षक है।
फोकस में इंडियन होटल्स (GREEN)
मुश्किल माहौल में Q1 नतीजे ठीक-ठाक रहे। मैनेजमेंट की कमेंट्री मजबूत रही है। ऑपरेशन सिंदूर की वजह से रेवेन्यू ग्रोथ 2-2.5% पर असर पड़ा। कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने का भी असर देखने को मिला। Q2 में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। पूरे साल में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव है।
फोकस में पॉलिकैब ( Green)
कल पोजिशनिंग की वजह से नहीं चला। लेकिन नतीजे शानदार हैं, ब्रोकरेज की तरफ अपग्रेड भी है । नुवामा का कहना है कि Q1 में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन रहा। C&W सेगमेंट में YoY 33% ग्रोथ रही। FMEG सेगमेंट में YoY रेवेन्यू 18% बढ़ा है।
शेयर में शानदार प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। डेली चार्ट पर गोल्डेन क्रॉसओवर देखने को मिला। 50 DMA ने 200 DMA को नीचे से पार किया। कल दोगुने से ज्यादा की डिलिवरी खरीदारी रही। भाव एक महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई
शेयर और सेक्टर दोनों में जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। लगातार चौथे दिन खरीदारी दिखी। डेली चार्ट पर गोल्डेन क्रॉसओवर दिखा। 50 DMA ने 200 DMA को नीचे से पार किया। तीन दिनों से 66% की औसत डिलिवरी उठी है। एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर भाव पहुंचा है।। पिछले 4 दिनों से वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl