अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
इस बाजार में सिर्फ और सिर्फ लॉन्ग के बारे में सोचिए। कल बाजार ने आपको एक नया SL दिया है। आज अगर गैप अप हुआ तो वो SL और भरोसा बढ़ाएगा। अब नया क्लोजिंग स्टॉप है कल का निचला स्तर, यानी 25,077 पर है। हमने लॉन्ग रहने का नजरिया पॉलिसी से 1 दिन पहले से बनाया था। गुरुवार से टेक्निकल कारण से हम लॉन्ग हैं। शुक्रवार की पॉलिसी ने लॉन्ग पर मुहर लगाई। अब नजरिया यही है कि इस ट्रेड से आपको SL ही बाहर निकालेगा। अब वो SL आज लगेगा, कल या अगले हफ्ते हमें नहीं पता। 24,600 से हम लॉन्ग हैं, देखते हैं ये कहां पर रुकेगा। हो सकता है आपका SL 25,000 पर लगे या हो सकता है 26,000 पर।
आज थोड़ा फर्क ये है कि अब हम अपट्रेंड में हैं । आज देखना होगा कि volatility रहेगी या ट्रेंडिंग दिन होगा। FIIs अभी भी शॉर्ट हैं और कवर नहीं कर रहे हैं । लगता है ये FIIs शॉर्ट करके दिवालिया होना चाहते हैं । ट्रेंडिंग मार्केट शॉर्ट्स का कचुम्बर निकाल देती हैं । बस ध्यान रखिए आज तेजी का तीसरा दिन होगा । आज ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली हो सकती है।
जेन स्ट्रीट की SEBI जांच
CNBC-आवाज़ ने सबसे पहले उठाया था । पिछले साल 24 जून को जोर-शोर से मुद्दा उठाया। ग्लोबल हेज फंड जेन स्ट्रीट की SEBI जांच कर रहा है । रायटर्स के मुताबिक जेन स्ट्रीट के 3 साल के वायदा सौदों की जांच की जा रही है। जेन स्ट्रीट की तीन entities और उनकी इंडिया एल्गो स्ट्रैटेजी की जांच हो रही है। निफ्टी के 50 शेयर और बैंकिंग शेयरों में ट्रेड की जांच होगी। खासकर बैंकिंग शेयरों में बड़ी पोजिशन जांच के दायरे में है।
बाजार: कहां हो फोकस?
बाजार में अब वापस एक बुल मार्केट है। सबसे बड़ा उदाहरण है शेयर खबरों पर कैसे रिएक्ट करते हैं । क्या MCX की खबर इतनी बड़ी थी कि पहले से ही भागा शेयर 8% और दौड़ा? लेकिन इसी मार्केट में ट्रेंड के पीछे रहने का फायदा है । NBFC देखिए पॉलिसी से पहले चले, उस दिन चले और कल भी भागे । IIFL जैसा शेयर पॉलिसी के दिन चलने के बाद कल फिर टॉप गेनर था । बंधन बैंक और RBL बैंक जैसे शेयर टॉप F&O गेनर्स थे । ये सब वो शेयर हैं जो CNBC-आवाज़ पर लिए किए गए थे, लेकिन क्या हम खुद कह सकते थे कि 2 दिन में ये 10% भागेंगे? इस समय बाजार में डरना मना है । जहां मोमेंटम और खबर दिखे वहां हथौड़ा मारिए तेजी वाली मार्केट में आप फंसेंगे नहीं । यहां तक कि कल भी अगर आपने खुलते ही निफ्टी खरीदा, आज आपको मुनाफा होगा।
निफ्टी पर स्ट्रैटेजी
पहला रजिस्टेंस 25,100-25,200 (हाल का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,240-25,350 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला सपोर्ट 25,050-25,100 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,910-24,970 (ऑप्शंस जोन) पर है। क्लोजिंग बेसिस पर 25,050 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 25,050-25,100 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 24,900 (इंट्राडे) पर है। फिलहाल शॉर्ट का कोई इरादा नहीं है।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी पर अब 58,000 नया टार्गेट है। हर छोटी/बड़ी गिरावट पर खरीदारी करें। 56,200-56,500 के आसपास सबसे अच्छी खरीदारी रही। बैंक निफ्टी पर अब नया स्टॉप लॉस 56,000 पर है। अभी शॉर्ट के बारे में नहीं सोचना है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl