Stock Market Updates Live: शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती गिरावट की भरपाई करते हुए फ्लैट-टू-पॉजिटिव लेवल पर ओपन हुआ। बीते कल बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.07% की मामूली तेजी के साथ 82,634.48 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 16.25 अंक या 0.06% मजबूत होकर 25,212.05 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, आज एक्सिस बैंक, विप्रो, जियो फाइनेंशियल, एचडीएफसी बैंक जैसे कई दिग्गज कंपनियों के वित्तीय परिणाम आने वाले हैं। जानकारों का कहना है कि ग्रामीण और हेल्थकेयर ट्रेंड्स और भारत-अमेरिकी ट्रेड बातचीत पर अन्य अपडेट की वजह से मार्केट में पॉजिटिव रुख के साथ कंसोलिडेट कर सकता है। इसके अलावा, स्टॉक स्पेसफिक एक्शन भी जारी रहने की उम्मीद है।
इस लेवल तक जा सकता है निफ्टी
एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, निफ्टी लगातार 25,260 के महत्वपूर्ण लेवल पर रजिस्टेंस देख रहा है। यह 25,669 से हाल की गिरावट का 38.20% फिबोनाची रिट्रेसमेंट है, जो हाई लेवल पर निवेशकों के बीच अनिर्णय को दिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक यह क्लोजिंग लेवल 25,000 से ऊपर बना रहता है, तब तक सेंटीमेंट बुलिश रहने की उम्मीद है। ऊपरी लेवल पर 25,260 से ऊपर का मूव और उससे आगे की तेजी ला सकता है।
फ्लैट टू पॉजटिव ओपनिंग की संभावना
गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी में मामूली उछाल देखने को मिला। NSE IX पर यह 20 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 25,265 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज दलाल स्ट्रीट पर फ्लैट-टू-पॉजिटिव ओपनिंग होने की संभावना है।
बढ़त के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार
वहीं, बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। यह उछाल फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जोरम पॉवेल के भविष्य के बारे में अटकलों के बीच आया। बीते कल Dow Jones 231.49 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 44,254.78 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 19.94 अंक या 0.32% के उछाल के साथ 6,263.70 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 52.69 अंक या 0.26% मजबूत होकर 20,730.49 के लेवल पर क्लोज हुआ।
Source: Mint