Stock Market Outlook: ट्रंप की अतिरिक्त टैरिफ सहित ये कारक तय करेंगे बाजार की चाल, GIFT Nifty में दिखा एक्शन

Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में बुधवार को निगेटिव क्लोजिंग हुई। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय समानों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कहने के बाद निवेशक सतर्क हो गए। वहीं, आज के कारोबार में अमेरिकी प्रशासन की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने के बाद मार्केट रिएक्ट करेगा। बुधवार को सेंसेक्स 166.26 अंक या 0.20% की गिरावट के बाद 80,543.99 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 75.35 अंकों या 0.31% की कमजोरी के साथ 24,574.20 के लेवल पर बंद हुआ।

निफ्टी टेक्निकल व्यू

निफ्टी 50 जब तक 24,850 के नीचे रहेगा, इंडेक्स “सेल ऑन राइज” की स्थिति देखने को मिलेगी। शॉर्ट टर्म में, इंडेक्स 24,400 की ओर नीचे की ओर जा सकता है, जो एक महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है। अगर निफ्टी 24,400 से नीचे बना रहता है, तो इसमें और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी।

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट

वहीं, गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है। यह NSE IX पर 62 अंक या 0.25 प्रतिशत टूटकर 24,568 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। ऐसे में आज भी दलाल स्ट्रीट पर निगेटिव ओपनिंग देखने को मिलेगी।

बढ़त के साथ बंद हुआ US मार्केट

अगर अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें, तो बुधवार को यह बढ़ोतरी के साथ कारोबार की समाप्ति हुई। डॉव में 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक में 1.2 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।

FII/DII एक्शन

बुधवार को फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की ओर से 4,999 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली हुई। इस दौरान DIIs ने 6,794 रुपये की शुद्ध खरीदारी की।

इस वजह से ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ

बता दें कि बीते कल देर शाम को अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसके बाद से भारत पर अमेरिकी टैरिफ बढ़कर 50% हो गया है। ट्रंप में यह बढ़ोतरी भारत के रूस से तेल के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात का हवाला देते हुए यह बढ़ोतरी की है।

Source: Mint