Stock Market Live Updates on 21 August: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 213.45 अंक या 0.26% की बढ़ोतरी के साथ 81,857.84 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 69.90 अंक या 0.28% मजबूत होकर 25,050.55 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में यह तेजी सरकार की पॉलिसी सपोर्ट और कंजप्शन बूस्ट की वजह से देखने को मिल रही है। जानकारों का मानना है कि निकल भविष्य में बाजार की स्थिति सकारात्मक रहेगी।
25,500 के ऊपर जा सकता है निफ्टी
LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, निफ्टी ने बड़ा पॉजिटिव सेशन देखा और 25,000 के लेवल के ऊपर क्लोजिंग दी। पिछले तीन कारोबारी सत्रों से इंडेक्स का 21 EMA के ऊपर बना हुआ है, इसलिए सेंटीमेंट बुल्स के पक्ष में रहने की संभावना है। इसके अलावा, कई दिनों में पहली बार पुट राइटर्स की संख्या कॉल राइटर्स से ज़्यादा रही है। जब तक निफ्टी 24,800 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक इसके “buy on deeps” करने की उम्मीद है। ऊपरी स्तर पर, रजिस्टेंस 25,250 पर है, जिसके ऊपर इंडेक्स अपनी बढ़त को 25,500 तक बढ़ा सकता है।
गिफ्ट निफ्टी ने दिया ऐसा संकेत
आज गिफ्ट निफ्टी ने सुस्त शुरुआत की ओर इशारा किया है। NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी 3.5 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 25,083.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज दलाल स्ट्रीट पर सुस्त शुरुआत होने की उम्मीद है।
अमेरिकी बाजार में गिरावट
अगर अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें, तो यहां बुधवार को गिरावट देखने को मिली। बाजार को टेक शेयरों ने नीचे खीचने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Dow Jones 16.04 अंक या 0.04% चढ़कर 44,938.31 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 15.59 अंक या 0.24% गिरकर 6,395.78 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq 142.09 अंक या 0.67 प्रतिशत टूटकर 21,172.86 के लेवल पर बंद हुआ।
Source: Mint