Stock Market Outlook: आज बाजार में दिखेगा 50% टैरिफ का असर, गिफ्ट निफ्टी ने दिया ये संकेत

Stock Market outlook: शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। वहीं, बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद रहा। मंगलवार को सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04% टूटकर 80,786.54 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 255.71 अंक या 1.02% की गिरावट के साथ 24,712.05 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, आज के कारोबार में अमेरिकी प्रशासन की ओर से लागू किए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ का असर देखने को मिल सकता है। अब अमेरिका भारतीय सामानों पर 50% का भारी टैरिफ वसूल रहा है।

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट

गिफ्ट निफ्टी आज गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। यह NSE IX पर लगभग 82 अंकों की गिरावट के साथ 24,649 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर निगेटिव ओपनिंग की पूरी उम्मीद है।

अमेरिकी बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार की बात करें, तो बुधवार को यह मजबूती के साथ बंद हुआ। Dow Jones 0.31% की बढ़ोतरी के साथ 45,557.67 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.22% चढ़कर 6,480.05 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, Nasdaq 0.18% मजबूत होकर 21,583.83 के लेवल पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint