Stock Market Outlook: आज इन कारकों से तय होगी शेयर बाजार की चाल, गिफ्ट निफ्टी ने दिया ये संकेत

Stock Market Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से GST में सुधार करने के ऐलान के बाद सोमवार को शेयर बाजार में मजबूत री-बाउंड किया। कल के कारोबार में सेंसेक्स एक समय पर 1,100 अंक चढ़ गया था, जबकि निफ्टी ने 25,000 के स्तर पर को पार कर लिया था। हालांकि, सेंसेक्स 676.09 अंक या 0.83% की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 245.66 अंक या 1% के उछाल के साथ 24,876.95 के लेवल पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट के हेड ऑफ रिसर्च सिद्धार्थ खेमका ने कहा, GST रिफॉर्म, सॉवरेन रेटिंग अपग्रेड, संभावित टैरिफ राहत, RBI और सरकार की ओर से प्रोत्साहन, मानसून से प्रेरित खपत में सुधार और फेस्टिव डिमांड के संयोजन से फाइनेंशियल ईयर की दूसरी छमाही में कॉर्पोरेट अर्निंग में मजबूत सुधार हो सकता है। ऐसे में हम अगले 6-9 महीने के लिए पॉजिटिव व्यू को बनाए रख रहे हैं।

Gift Nifty में मामूली उछाल

गिफ्ट निफ्टी में आज मामूली तेजी देखी जा रही है। यह मंगलवार की सुबह NSE IX पर 21 अंक की बढ़ोतरी के साथ 24,988 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर आज भी तेजी रहने की पूरी संभावना है।

सपाट बंद हुआ अमेरिकी बाजार

वहीं, सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। Dow Jones 34.30 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 44,911.82 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.65 अंक या 0.01% टूटकर 6,449.15 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा, Nasdaq Composite 6.80 अंक या 0.03% चढ़कर 21,629.77 के स्तर पर बंद हुआ।

यूक्रेनी राष्ट्रपति से मिले ट्रंप

बता दें कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिले। इससे पहले ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। यह मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई। दोनों देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ मुलाकात के बाद रूस-यूक्रेन यूद्ध विराम की उम्मीदें और तेज हो गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा, उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की के बीच आमने-सामने की बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि अमेरिका यूक्रेन में रूस के युद्ध को समाप्त करने के किसी भी समझौते में यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

Source: Mint