कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त खरीदारी देखी गई. कमज़ोर बाजार के बीच ये शेयर 8% चढ़कर ₹525 तक पहुंच गया. बीते दो दिनों में इसमें कुल 27% की तेजी आई है, जिसने निवेशकों को हैरान कर दिया है. शुक्रवार को सुबह 10:56 बजे शेयर ₹510 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि BSE Sensex में 0.66% की गिरावट थी. 2 दिनों में 84% की रिकवरी हो चुकी है. अप्रैल 2025 में इसने ₹285.05 का 52-सप्ताह का लो बनाया था. वहीं, दिसंबर 2024 में इसका हाई ₹649 था.
NSE और BSE मिलाकर 17.91 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 73% है.इस दौरान कुल ₹924 करोड़ का कैश टर्नओवर हुआ. अब कंपनी की कुल मार्केट कैप ₹1,250 करोड़ पहुंच चुकी है.कंपनी ने 27 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में एंट्री ली थी.IPO से ₹179 करोड़ जुटाए थे, 7.38 मिलियन शेयर ₹243 प्रति शेयर की कीमत पर. यानी अभी का प्राइस (₹510) IPO से दोगुना हो चुका है.
क्या करती है कंपनी
Mamata Machinery एक पैकेजिंग मशीनरी कंपनी है, जो FMCG, Food, Beverage, e-commerce और गारमेंट सेक्टर के लिए high-end मशीनें बनाती है. इनके उत्पादों में शामिल हैं-Bag और pouch making machines है. Co-extrusion और converting machines है.
4. शेयरहोल्डिंग पैटर्न (मार्च 2025 तक):
प्रमोटर: 62.45% (15.37 मिलियन शेयर) है. पब्लिक: 37.55%, जिसमें Resident Individuals 25.89% है. कॉरपोरेट बॉडीज़: 6.56% है.
Mamata Machinery एक ग्लोबल पैकेजिंग मशीनरी प्रोवाइडर है.ये FMCG, Food, Beverage और e-commerce कंपनियों को मशीनें बेचती है – जैसे pouch making, bag making, converting machines आदि.मशीनें न सिर्फ पैकेजिंग में, बल्कि garment bags, courier bags जैसे सेक्टर्स में भी इस्तेमाल होती हैं.
FY25 में कंपनी ने 8% की आमदनी ग्रोथ दर्ज की.कुछ बड़े ऑर्डर Q4 में डिलीवर होने थे, लेकिन वो Q1FY26 में शिफ्ट हो गए – इसका मतलब है कि आने वाली तिमाही और भी बेहतर हो सकती है.कंपनी ने अपने Packaging Machines डिवीजन को और स्केल करने और ग्लोबल डिमांड का फायदा उठाने का प्लान बताया है.
निवेशक प्रकार | क्या करें? |
जिन्होंने IPO में लिया था | बने रहें, ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस लगाएं |
जिन्होंने ₹300–₹400 में खरीदा | मुनाफा बुक करने पर विचार कर सकते हैं |
नई एंट्री चाहने वाले | ₹480–₹500 के आसपास रिट्रेसमेंट या कूलिंग-ऑफ का इंतज़ार करें |
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स | कंपनी का बिजनेस और ऑर्डरबुक पॉजिटिव लग रही है, SIP या स्टेज्ड एंट्री स्ट्रैटेजी से प्लान करें |
Mamata Machinery ने मजबूत वापसी की है और बिजनेस आउटलुक भरोसेमंद है. लेकिन हाल की तेजी के बाद नई खरीदारी सोच-समझकर करनी चाहिए. लॉन्ग टर्म में ये शेयर एक promising smallcap पैकेजिंग टेक प्ले बन सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC