कौन-कौन कर रहे हैं बोली?
इस सौदे में कई बड़े नाम शामिल हैं:-CVC Capital Partners, Permira, EQT और सबसे चौंकाने वाला नाम — HSBC है, जो कि मार्केट कैप के लिहाज़ से यूरोप का सबसे बड़ा बैंक है.
Jane Street कनेक्शन बना वजह
Nuvama Wealth का नाम हाल ही में Jane Street विवाद में आया था.कंपनी Jane Street की भारत में ट्रेडिंग पार्टनर रही है.SEBI द्वारा Jane Street पर कार्रवाई के बाद निवेशकों की नजर अब Nuvama पर भी है.
क्या यह डील नई बात है?
नहीं. PAG पिछले कुछ समय से Nuvama में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा था.डील पर बातचीत काफी समय से चल रही है, लेकिन अब प्रतिस्पर्धा बढ़ने से इसमें तेजी आने की उम्मीद है.
क्या होगा असर
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह डील एक प्राइवेट इक्विटी फंड से दूसरे फंड के बीच होती है, तो कोई बड़ा कारोबारी असर नहीं होगा.कंपनी का मौजूदा मॉडल और ऑपरेशंस जारी रह सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इस डील में कुल 5-6 इच्छुक खरीदार हैं, जिनमें कई प्रमुख प्राइवेट इक्विटी फर्में शामिल हैं. HSBC का नाम इसमें सबसे अलग इसलिए है क्योंकि वह बैंकिंग सेक्टर से आता है, न कि PE बैकग्राउंड से.
Nuvama Wealth की हिस्सेदारी के लिए जारी यह रेस अब तेज मोड़ पर पहुंच चुकी है.
HSBC जैसे ग्लोबल दिग्गज के शामिल होने से यह डील सिर्फ एक निवेश सौदा नहीं, बल्कि रणनीतिक पकड़ बनाने की लड़ाई बन गई है.
Source: CNBC