Stock Market News: मुनाफा 79% फिसलने के साथ स्टॉक भी टूटा, कौन सी है ये फार्मा कंपनी

Stock Market News Today: तिमाही नतीजों की सिलसिला जारी है और कंपनियों के तिमाही प्रदर्शन के साथ ही स्टॉक पर भी इन आकड़ों का असर देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक कंपनी बीएसई 500 में शामिल फार्मा सेक्टर की Jubilant Pharmova का भी है जहां तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक में एक्शन देखने को मिल रहा है. स्टॉक में आज नतीजों के तुरंत बाद तेज एक्शन देखने को मिला जहां आंकड़े आते ही स्टॉक में ऊपरी स्तरों से 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. हालांकि इस गिरावट के साथ ही स्टॉक तुरंत ही कुछ नुकसान की भरपाई करने में भी सफल रहा. दरअसल कंपनी को पिछले साल 396 करोड़ रुपये का One Time gain हुआ था. मुनाफे में मौजूदा तेज गिरावट इसी से बने हाई बेस की वजह से देखने को मिली है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे
जुबिलेंट फार्मोवा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में मिला जुला प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 482 करोड़ से घटकर 103 करोड़ रुपये रह गया.यानि मुनाफे में साल दर साल के आधार पर 78.6 फीसदी की गिरावट रही है.

हालांकि, इसी अवधि में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,732 करोड़ से बढ़कर 1,901 करोड़ रुपये हो गई. यानि आय एक साल में आय 9.7 फीसदी बढ़ गया है.
EBITDA भी 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 290 करोड़ रुपये तक पहुंच है, इसमें साल दर साल के आधार पर 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं EBITDA मार्जिन 14.5% से बढ़कर 15.2% पर आ गया.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक में फिलहाल 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट बनी हुई है. नतीजों के बाद स्टॉक पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6.5 फीसदी गिर गया. हालांकि गिरावट के साथ ही स्टॉक ने कुछ नुकसान कवर भी किया. नतीजों के बाद तेज उतार-चढ़ाव में 1096 का दिन का न्यूनतम स्तर दर्ज करने का बाद स्टॉक 1140 के स्तर के ऊपर स्थिर हुआ. स्टॉक का पिछला बंद स्तर 1173 का है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC