Stock market news: मिल सकते हैं यहां से 75% रिटर्न- ब्रोकरेज हाउस का दावा, शेयर में तूफानी तेजी

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी पर कवरेज शुरू करते हुए इसे “Buy” रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक आने वाले समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकता है.Motilal Oswal का बेस केस टारगेट ₹540 प्रति शेयर (करीब 26% अपसाइड) है. बुल केस टारगेट- ₹750 प्रति शेयर (75% तक रिटर्न की संभावना) है. मौजूदा समय में स्टॉक ₹436.99 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसकी लिस्टिंग NSE पर ₹542 पर हुई थी. Motilal Oswal के मुताबिक, यह भारत की इकलौती पूरी तरह से इंटीग्रेटेड डेंटल कंपनी है. कंपनी का टेक्नोलॉजी आधारित बिजनेस मॉडल, डिजिटल डेंटिस्ट्री और इन्ट्रा-ओरल स्कैनर्स जैसे इनोवेशन को जल्दी अपनाने के कारण इसे मजबूत मार्केट पोजिशन मिली है.

कंपनी के तीन ग्रोथ इंजन-कस्टम लैब्स – कुल आमदनी का 62% है. क्लियर अलाइनर्स – USFDA अप्रूवल पाने वाली भारत की अकेली कंपनी है. पीडियाट्रिक डेंटल प्रोडक्ट्स – जैसे SDF और Bioflx Crowns है. इन सभी सेगमेंट में FY25-27 के दौरान 21% से 33% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है.
ये कंपनी Laxmi Dental Ltd-शेयर की शुरुआत 14 जुलाई 2025 को 429.15 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 436.05 रुपये पर हुई. इसके बाद शेयर 465 रुपये को पार कर गया. इस समय 12:30 बजे 9 फीसदी ऊपर है.

फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड है. FY25 में कंपनी की आमदनी: ₹240 करोड़ है. EBITDA: ₹42 करोड़ है. PAT (मुनाफा): ₹26.2 करोड़ रुपये है. Motilal Oswal को उम्मीद है कि FY27 तक- Revenue में 24% CAGR है. EBITDA में 48% CAGR है. PAT में 62% CAGR देखने को मिलेगा.
रिस्क (Risks) क्या हैं-इंटरनेशनल मार्केट में प्रोडक्ट अप्रूवल में देरी हो सकती है. इंडस्ट्री स्तर पर टेक्नोलॉजी को अपनाने की रफ्तार धीमी रही तो कंपनी पिछड़ सकती है. घरेलू लैब नेटवर्क का विस्तार यदि धीमा रहा तो ग्रोथ पर असर हो सकता है. अगर बेहतर डेंटल टेक्नोलॉजी क्राउन/ब्रिज का विकल्प बनती है तो डिमांड घट सकती है.
क्या कह रहे हैं दूसरे एनालिस्ट- इस स्टॉक पर कवरेज करने वाले सभी तीनों एनालिस्ट्स ने इसे “Buy” रेटिंग दी है.हालांकि पिछले 6 महीने में शेयर 22.44% गिरा है, लेकिन Motilal Oswal को लगता है कि यह लॉन्ग टर्म में एक मल्टीबैगर साबित हो सकता है.
अगर आप हेल्थकेयर या डेंटल टेक्नोलॉजी स्पेस में निवेश की सोच रहे हैं, तो Laxmi Dental जैसे स्टॉक पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है. हालिया गिरावट के बाद मौजूदा स्तर पर यह स्टॉक टेक्निकल रूप से भी आकर्षक वैल्यूएशन पर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC