क्या हो रहा बाजार में
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार के लिए आज का दिन काफी खराब है.उनके मुताबिक पिछले 3-4 दिन में बाजार पूरी तरह से पलट गया. इस दौरान निफ्टी 25150 तक जाने के बाद तेजी से फिसला है. बाजार में अब हर रिकवरी पर बिकवाली हावी हो रही है आज भी यही देखने को मिला. बैंक निफ्टी बाजार की कमजोर कड़ी साबित हो रहा है. हालांकि उन्होने कहा कि ये बाजार मौके दे रहा है. फिलहाल सेटिंमेंट खराब है इसलिए भाव अच्छे मिल रहे हैं. हालांकि इस बाजार में अच्छे भाव पर अच्छे रिटर्न के लिए नजरिया लंबा रखना होगा.
वहीं कंप्लीट सर्किल के मैनेजिंग पार्टनर गुरमीत चड्ढा के मुताबिक बाजार मौजूदा परिस्थितियों में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. बाजार के लिए सबसे बुरी स्थिति थी कि भारत पर ऊंचे टैरिफ लागू हो जाएं. वो लागू हो गए हैं. वहीं विदेशी निवेशकों की बिकवाली लगातार बनी हुई है.
हालांकि गुरमीत के मुताबिक आगे कुछ संकेत हैं जिनपर नजर रहेगी. भारत और चीन की मुलाकात होने जा रही है वहीं जीएसटी दरों पर एलान का इंतजार है. इसके साथ ही संकेत हैं कि टैरिफ को लेकर अमेरिकी रुख में नरमी आ रही है. ऐसे में उम्मीद है कि 50 फीसदी का टैरिफ लंबी अवधि तक नहीं रहेगा. उनके मुताबिक फिलहाल ऐसे मजबूत स्टॉक्स जो गिरावट दर्ज कर रहे हैं लेकिन उन पर टैरिफ का असर नहीं है, पर नजर रख सकते हैं. इसमें बैंक, रूरल कंजम्प्शन से जुड़े स्टॉक में मौके मिल सकते हैं.
क्या है निवेशकों के लिए एक्सपर्ट्स की राय
बाजार के दिग्गज और एमके वेंचर्स के फाउंडर मधु केला के मुताबिक अपने लाइफ टाइम हाई से बाजार 1000-1200 अंक नीचे है ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि इसमें बहुत चिंतित होने की जरूरत है. उन्होने भारत और अमेरिका को लेकर भी कहा कि ये छोटी अवधि का उतार-चढ़ाव है और आज नहीं तो कल डील हो ही जाएगी. वहीं अगर सरकार का रुख देखें और 15 अगस्त का प्रधानमंत्री का भाषण सुनें तो उन्हें लगता है कि सरकार इसे एक बड़े अवसर में बदलने की कोशिश करेगी और जो भी बीते 12-18 महीने में देखने को नहीं मिला वो अगले 2-3 महीने में सरकार की तरफ से देखने को मिलेगा. उनके मुताबिक अगर आज से 4-5 महीने बाद पलट कर देखेंगे तो पाएंगे कि आज का समय एक बड़ा मौका साबित हुआ है.
वहीं हेक्सागॉन पार्टनर एलएलबी के डायरेक्टर तुषार प्रधान के मुताबिक ये निवेश का मौका है. दरअसल भारत के अपने सभी संकेत पॉजिटिव ही हैं लेकिन जो एक चिंता वैल्यूएशन को लेकर थी वो इस करेक्शन में खत्म हो रही है. ऐसे में कई जगह अब निवेश के मौके बन रहे हैं.
हालांकि उन्होने साफ किया कि एफआईआई को अभी भी भारत से बाहर मौके दिख रहे हैं ऐसे में इस बात की संभावना नहीं है कि कोई भी रिकवरी तुरंत देखने को मिले. ऐसे में सिलेक्टिव रहें और लंबी अवधि का नजरिया रखें. अगर निवेशक आज क्वालिटी स्टॉक में पैसा लगाते हैं तो 2-3 साल में अच्छा मुनाफा उठा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC