क्या हो कल की रणनीति
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक फिलहाल बाजार में डर ट्रंप के एलान को लेकर है. बाजार को पता नहीं कि ट्रंप आज क्या एलान करेंगे. इसी अनिश्चितता की वजह से ये बाजार काफी मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही नतीजे और वीकली एक्सपायरी का असर भी बाजार पर देखने को मिलेगा. फिलहाल सबसे अच्छा रणनीति है कि बाजार से थोड़ी दूरी बना कर रखी जाए. और अनिश्चितता दूर होने का इंतजार करें. इतनी अनिश्चितता के बीच बाजार में ट्रेडिंग से दूरी रखने में कुछ गलत नहीं हैं.
क्या है बाजार पर एक्सपर्ट्स की राय
मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था की स्टोरी काफी अच्छी है और उम्मीद है कि आगे री-रेटिंग होगी. उन्होने कहा कि फिलहाल सभी ट्रंप की बात कर रहे हैं. जो की लगभग हर दिन कुछ न कुछ कह रहे हैं. हालांकि घरेलू अर्थव्यवस्था की बात करें तो महंगाई से लेकर लिक्विडिटी तक के संकेत सभी पॉजिटिव हैं वहीं पहली तिमाही के नतीजो को लेकर वैसे भी उम्मीदें ज्यादा नहीं थी. कुल मिलाकर घरेलू स्थितियां पॉजिटिव हैं और रीरेटिंग होना तय है. ऐसे में अगर टैरिफ से लेकर घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो यहां से सब सुधरने के ही संकेत हैं.
वहीं अगर दूसरे तिमाही के नतीजे सुधरे तो भारत टैरिफ का दबाव आसानी ने सहन कर जाएगा. जिसके बाद बाजार भी अपना बेहतर प्रदर्शन देगा. उन्होने सलाह दी कि इस गिरावट के बीच ऐसी क्वालिटी कंपनियों पर नजर रखें जहां वैल्यूएशन घटे हैं
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC