Stock Market Minutes: नई तेजी के लिए बाजार को किसका इंतजार, एक्सपर्ट ने किया खुलासा

शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है और निफ्टी 24600 का स्तर पार कर बंद हुआ है. हालांकि बाजार में एक दिन की बढ़त के बाद अगले दिन गिरावट का सिलसिला देखते हुए फिलहाल अनिश्चितता भी बनी हुई है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि जिस तरह से बाजार संभलने की बार बार कोशिश कर रहा है उससे उम्मीद बंध रही है कि बाजार मौजूदा गिरावट के निचले स्तर पर पहुंच चुका है और अब बाजार वापसी के लिए संकेतों का इंतजार कर रहा है.

क्या है आगे खास
बाजार में गुरुवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है वहीं शुक्रवार को रूस और अमेरिका के बीच बैठक है. बाजार इस बैठक में भारत के लिए संकेतों की तलाश करेगा. लंबे वीकेंड और इस दौरान टैरिफ को लेकर किसी भी एलान की आशंकाओं का असर कल के सत्र में ट्रेडर्स की रणनीति पर दिख सकता है.

क्या है बाजार के संकेत
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार की क्लोजिंग अच्छी रही लेकिन जरूरी है कि बाजार में ये बढ़त बनी रहे. बाजार में बढ़त के साथ ही गिरावट भी देखने को मिल रही है. ऐसे में बाजार में एक दिन की बढ़त के आधार पर कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसी स्थिति में नए दिन के लिए नए संकेतों के आधार पर नई रणनीति रखें. गुरुवार का बाजार अहम रहेगा क्योंकि पता चलेगा कि बाजार में आज की बढ़त स्थाई रहती है या फिर एक बार फिर गिरावट हावी होती है.

वहीं उन्होने कहा कि आज के सत्र की खास बात है कि न तो बैंकिंग चले और न ही आईटी फिर भी निफ्टी में बढ़त रही. कल वीकली एक्सपायरी है ऐसे में इंट्राडे में मौके मिलेंगे फिर उसके बाद 3 दिन बाजार बंद रहेगा ऐसे में कई बड़े संकेत इस दौरान मिल सकते हैं.
उन्होने कहा कि निफ्टी एक बार 24800 को मजबूती के साथ पार कर ले तब पोजीशनल लॉन्ग ले सकते हैं. इस स्तर से पहले बाजार में जोखिम रहेगा.
तेजी के लिए बाजार को किसका इंतजार
पाइपर सेरिका के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल के मुताबिक टैरिफ को लेकर जो भी नकारात्मक खबरें आई हैं बाजार ने उन्हें अच्छी तरह से संभाला है और बाजार पर किसी तरह का कोई डर हावी नहीं हुआ. बाजार पर एफआईआई की बिकवाली और नतीजों का दबाव रहा लेकिन कोई डर हावी नहीं हुआ, पिछले 2-3 दिन से बाजार संकेत दे रहा है कि उसे किसी पॉजिटिव ट्रिगर का इंतजार है जिसके बाद बाजार तेजी दर्ज कर सके. बाजार की नजर अब रूस और अमेरिकी की बैठक पर है. उम्मीद है कि अगर छोटी सी भी पॉजिटिव न्यूज आती है तो बाजार में तेजी देखने को मिलेगी. इसके आगे नजर फेस्टिव सीजन और कंपनियों के आय से जुड़े संकेतों और अनुमानों पर रहेगी. कुल मिलाकर बाजार अब बढ़त के लिए संकेतों की ही तलाश कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC