Stock Market Minutes: आज बाजार रहा नीरस, लेकिन अब ये 2 मूव तय करेंगी आगे की चाल

शेयर बाजार में आज दायरे में कारोबार देखने को मिला है और इंडेक्स क्लोजिंग में कल के स्तरों से ज्यादा दूर नहीं रहे. बाजार में लंबी तेजी के बाद अब सुस्ती देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार के लिए कुछ खास स्तर अहम है जिसके बाद ही बाजार की दिशा और ट्रेडर्स के लिए रणनीति साफ होगी. बाजार संकेत दे रहा है कि इंडेक्स में ट्रेड के लिए फिलहाल मौके नहीं दिख रहे हैं कुछ दिन ट्रेडर्स को स्टॉक स्पेस्फिक सोच पर काम करने की सलाह है. वहीं निवेशकों के लिए एक्सपर्ट की सलाह है कि घरेलू स्थितियां मजबूत हैं सिर्फ वैल्यूएशन पर ध्यान दें और गिरावट पर निवेश करें

कैसा रहा आज का बाजार
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक आज का कारोबार नीरस रहा है आज बाजार छोटे से दायरे में काम करता दिखा. रिलायंस ने इंडेक्स को आज संभाला. वहीं आज ब्रॉड मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है.
उनके मुताबिक फिलहाल बाजार नो ट्रेड जोन में है और निफ्टी में कोई नई ट्रेड खुलने के संकेत नहीं हैं. कल बाजार ने एक शानदार ट्रेड से एग्जिट दिया अब नई ट्रेड के खुलने का इंतजार है. उनकी सलाह है कि इंडेक्स में ट्रेड के लिए बाजार को एक दो दिन दीजिए

किस बात पर रखें नजर
अनुज सिंघल ने कहा कि नई ट्रेड के लिए बाजार के 2 मूव पर नजर रखें बाजार या तो सोमवार के हाई को पार कर ले या फिर नीचे 25450 का स्तर तोड़ जिससे वो 10 DMA या 20 DMA को टेस्ट करें.
जब तक ऐसा नहीं होता बेवजह इंडेक्स में ट्रेड करने की जरूरत नहीं है. हां इस दौरान ट्रेडर्स स्टॉक स्पेस्फिक रणनीति पर ही आगे बढ़ें. कई स्टॉक्स में शानदार मूव बने हुए हैं
ध्यान रखें कि बाजार का बड़ा ट्रेंड पॉजिटिव है. और 25 हजार का स्तर मजबूत बना हुआ है. फिलहाल निफ्टी का सपोर्ट 25450 पर है और रजिस्टेंस 25650 के स्तर पर है. वहीं बैंक निफ्टी में सपोर्ट 57,000 से 57,200 पर आएगा. रजिस्टेंस 57,600 से 57,800 पर मिल सकता है.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी के मुताबिक पिछले कुछ समय में दुनिया भर में कई संघर्ष देखने को मिले. हालांकि स्थितियां शांत होते ही बाजार  ने तेजी के साथ रिकवरी की है. इसका मतलब साफ है कि बाजार को बढ़त दर्ज करनी है.

उनके मुताबिक भारत के लिए इतनी अच्छी स्थितियां पहले देखने को नहीं मिली हैं. ब्याज दर, कच्चा तेल, महंगाई सभी नीचे हैं.  मानसून के संकेत अच्छे हैं. ऐसे में बाजार के लिए घरेलू संकेतों में  कोई समस्या नहीं हैं. वहीं उन्होने कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका में मंदी आ सकती है जिसकी पहले चिंता जताई जा रही थी.
उन्होने कहा सभी संकेत अच्छें है तो समस्या क्या है? – उनके मुताबिक समस्या ये है कि ये सभी पॉजिटिव फैक्टर सभी को पता है और इसका असर वैल्यूएशन पर दिख रहा है. यही वजह है कि सभी सकारात्मक बातों के बाद भी विदेशी निवेशक वैसे खरीद नहीं कर रहे जैसी खरीद होनी चाहिए. ऐसे में बाजार या अच्छे स्टॉक में गिरावट मौका बन सकती है.
फर्स्ट ग्लोबल की चेयरपर्सन और एमडी देविना मेहरा के मुताबिक अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ समय पहले जो भी चिंताएं थी वो अब खत्म हो रही हैं. महंगाई घटी है वहीं कच्चे तेल के भी संकेत सकारात्मक है.
उन्होने कहा कि ऐसा काफी समय के बाद हुआ है कि घरेलू अर्थव्यवस्था के सभी संकेत अच्छे बने हुए हैं. फिलहाल बाजार में निचले स्तरों से तेजी देखने को मिल चुकी है लेकिन कुछ सेक्टर में मौके हैं.
उन्होने साफ कहा कि ऐसा नहीं है कि बाजार में नीचे जाने की संभावना नहीं है लेकिन बाजार के क्रैश होने की आशंका फिलहाल के संकेतों के आधार पर नहीं के बराबर है.
उनके मुताबिक फिलहाल बाजार में निवेश न करना ही सबसे बड़ा जोखिम है. देविना का भरोसा, फार्मा, हेल्थकेयर, ऑटो कंपोनेंट पर बना हुआ है वहीं उन्होने जानकारी दी है कि वो एफएमसीजी कंपनियों पर फोकस बढ़ा रहे हैं.
कैसा रहा बाजार
मंगलवार के कारोबार में निफ्टी 25 अंक की बढ़त के साथ 25542 के स्तर पर और सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 83698 के स्तर पर बंद हुआ है. आज तेजी के ट्रेंड अपोलो हॉस्पिटल, बीईएल, रिलायंस और इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आरबीएल बैंक, ब्लू स्टार और लॉरेस लैब में देखने को मिले हैं.
वहीं आज मंदी के ट्रेंड वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, इटर्नल, डिक्सन टेक, एनएमडीसी, चोला इनवेस्टमेंट और इंफो एज शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC