आज के मार्केट में क्या रहा खास
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार 10 DEMA को अच्छी तरह से डिफेंड कर रहा है. आज का बाजार का निचला स्तर इसी स्तर के करीब रहा है. जहां से बाजार ने शानदार रिकवरी की. बाजार को इस रिकवरी में आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई की तरफ से मदद मिली है.
उन्होने साथ ही ये भी कहा कि इस रिकवरी के बाद भी बाजार सत्र में एक दायरे में ही रहा है. हालांकि अब ये दायरा हर सत्र के साथ सिमटता जा रहा है. उनके मुताबिक भले ही ये सीमित दायरे का बाजार है लेकिन बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव ही बना हुआ है.
क्या है बाजार के लिए चुनौती
अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार के लिए फिलहाल बड़ी दिक्कत है कि कंपनियों के द्वारा पेश किए जा रहे तिमाही अपडेट मिले जुले हैं और बाजार को इससे निराशा हो रही है. उन्होने कहा कि ट्रेंट ने बाजार का मूड खराब किया और इसका असर स्टॉक पर दिखा है. यानि नतीजों पर बाजार की सतर्क नजर रहेगी.
क्या है एक्सपर्ट की राय
टेक्निकल एनालिस्ट शिवांगी सारदा ने कहा कि पिछले हफ्ते की तेजी के बाद अब बाजार में प्रॉफिट बुकिंग और गिरावट देखने को मिली है. उनके मुताबिक अहम स्तरों पर बाजार संभलने की कोशिश जरूर कर रहा है. उन्होने कहा कि लंबी अवधि का स्ट्रक्चर देखें तो वीकली बेसिस पर बाजार अभी भी Higher Top Higher Bottom बना रहा है. ऐसे में बाजार की मौजूदा गिरावट को अस्थाई गिरावट माना जा सकता है. ऐसे में सुस्ती के बीच बाजार में दायरे में कारोबार देखने को मिल सकता है. बाजार के लिए नीचे अगला स्तर 25250 का है अगर अगले कुछ दिन में ये टूटता है तो 25 हजार तक के स्तर देखने को मिल सकती है. हालांकि बाजार इन स्तरों के ऊपर बना रहता है तो एक बार फिर 25600 के स्तर देखने को मिल सकते हैं.
कैसा रहा आज का बाजार
सेंसेक्स आज 193 अंक की बढ़त के साथ 83433 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 56 अंक की बढ़त के साथ 25461 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी आज 57 हजार के स्तर के ऊपर बंद हुआ है. मंदी के ट्रेंड ट्रेंट, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, बीएसई, एंजेल वन में देखने को मिले. वहीं बजाज फाइनेंस, एचयूएल, विप्रो, इंफोसिस, आईजीएल, बॉश, ऑरोबिंदो फार्मा में तेजी देखने को मिली.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC