JUNE 05, 2025 / 8:48 AM IST
Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति
वीकली एक्सपायरी आज, ऑप्शन रेंज का सम्मान करें। 24,600 पुट और 24,600 कॉल में सबसे ज्यादा OI है। ऑप्शन की बेसिक रेंज 24,440-24,760 पर है। ऑप्शन राइटर दिक्कत में आएगा लेकिन सिर्फ इस रेंज के बाहर है। रिटेल ट्रेडर के लिए 320 अंकों की रेंज काफी बड़ी है। खरीदारी का जोन 24,500-24,550 पर है इसके लिए 24,420 पर स्टॉपलॉस लगाए। बिकवाली का जोन 24,700-24,750 पर है स्टॉपलॉस 24,800 पर लगाए।
Source: MoneyControl