Stock Market Holiday on 15 August 2025: शुक्रवार को पूरे देश में बड़े धूमधाम से 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। वहीं, बहुत सारे लोग ये जान चाहते हैं कि क्या 15 अगस्त को शेयर मार्केट में कामकाज होगा या यहां भी छुट्टी रहेगी। शेयर बाजार में कल कोई खरीद-बिक्री नहीं होगी यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पूरी तरह से बंद रहेंगे।स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी की वजह से बाजार लगातार तीन दिन तक बंद रहेगा। वहीं, सोमवार, 18 अगस्त को फिर से कारोबार की शुरुआत होगी। स्वतंत्रता दिवस के बाद अगला अवकाश 27 अगस्त 2025 को पड़ रहा है। इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर एनएसई और बीएसई पर कोई कामकाज नहीं होगा।
इस साल आगामी छुट्टियां
27 अगस्त: गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
21 अक्टूबर: दीवाली लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर: बलिप्रतिपदा
5 नवंबर: प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
25 दिसंबर: क्रिसमस
दीवाली पर आयोजित होगा स्पेशल ट्रेडिंग सेशन
हालांकि, 21 अक्टूबर को दीवाली के दिन छुट्टी होगी, लेकिन उस दिन विशेष स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एक घंटे के लिए बाजार में कामकाज किया जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अभी इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए समय का ऐलान नहीं किया है। इसे बाद घोषित किया जाएगा।
ये है शेयर बाजार में कारोबार का समय
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार सामान्य दिनों में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहता है। इसके अलावा, हर ट्रेडिंग दिन सुबह 9 बजे से 9:15 बजे तक प्री-ओपनिंग सेशन होता है, जो बाजार को सुचारू रूप से शुरू करने में मदद करता है। शनिवार और रविवार को बाजार में साप्ताहिक अवकाश होता है।
NCDEX पर भी रहेगी छुट्टी
अगर कमोडिटी मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार 15 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह और शाम दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा, देश का सबसे बड़ा एग्री कमोडिटी एक्सचेंज, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) भी इस दिन पूरी तरह बंद रहेगा।
Source: Mint