Stock Market Holiday : गणेश चतुर्थी के मौके पर NSE – BSE पर आज कामकाज होगा ? यहां चेक करें पूरी डिटेल

गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार, 27 अगस्त 2025 को भारत के शेयर और कमोडिटी बाजार बंद रहेंगे. यह अगस्त महीने का दूसरा ट्रेडिंग छुट्टी होगा. इससे पहले 15 अगस्त को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के लिए बाजार बंद थे. BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर सभी तरह की ट्रेडिंग, जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) पूरे दिन के लिए बंद रहेगी. ट्रेडिंग गुरुवार, 28 अगस्त से फिर शुरू होगी.

ऐसी मिड-वीक छुट्टियां बाजार के फिर से खुलने पर उतार-चढ़ाव बढ़ा सकती हैं. निवेशक अपनी पोजिशन कंसोलिडेट करते हैं और ग्लोबल घटनाओं पर नजर रखते हैं. निवेशक खास तौर पर अमेरिकी शेयर बाजार, कच्चे तेल और ग्लोबल कमोडिटी कीमतों के रुझानों पर ध्यान देंगे, जो भारतीय बाजार को प्रभावित करते हैं.
कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेगा ?

गणेश चतुर्थी के कारण कमोडिटी बाजार भी सीमित समय के लिए काम करेंगे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX), जो सोना, चांदी, एनर्जी और बेस मेटल्स में ट्रेडिंग करता है, सुबह के सेशन में बंद रहेगा. लेकिन, शाम के सेशन में खुल जाएगा. वहीं, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX), जो तिलहन, दालें और मसालों जैसे एग्री कॉन्ट्रैक्ट का सबसे बड़ा मंच है, पूरे दिन बंद रहेगा.

2025 की बाकी छुट्टियां
सितंबर में सप्ताहांत के अलावा कोई और शेयर बाजार छुट्टी नहीं है. 2025 में बाकी छुट्टियां इस प्रकार हैं:
2 अक्टूबर 2025 – महात्मा गांधी जयंती
21 अक्टूबर 2025 – दिवाली (लक्ष्मी पूजन, मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ)
22 अक्टूबर 2025 – दिवाली (बलि प्रतिपदा)
5 नवंबर 2025 – गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर 2025 – क्रिसमस
यह भी पढ़ें:- भारत- GE का अरबों का सौदा जल्द! 113 इंजन खरीद पर बड़ा आई सबसे बड़ी जानकारी

Source: CNBC