कैलेंडर ईयर 2025 के शेष हिस्से में शेयर बाजार कुल चार और छुट्टियों के लिए बंद रहेगा. अगली छुट्टी गुरुवार 2 अक्टूबर को होगी, जब गांधी जयंती और दशहरा एक ही दिन पड़ रहे हैं. इसके अलावा अक्टूबर में शेयर बाजार दो और दिन- 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को दीवाली लक्ष्मी पूजन और बलीप्रतिपदा के कारण बंद रहेगे.
दीवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा बाजार
हालांकि 21 अक्टूबर (दीवाली लक्ष्मी पूजन) के दिन रेगुलर ट्रेडिंग बंद रहेगी लेकिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक्सचेंज खुलेंगे. इसके बाद नवंबर और दिसंबर में भी एक-एक दिन की छुट्टी रहेगी. 5 नवंबर को बीएसई और एनएसई प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक देव के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे. वहीं साल 2025 की आखिरी स्टॉक मार्केट हॉलिडे 25 दिसंबर (गुरुवार) को पड़ेगी, जब क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC