Stock market holiday: अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेगा शेयर बाजार- जानिए 2025 में और कितनी छुट्टियां

देश के प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर बंद रहेंगे. इससे पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर शेयर बाजार में कारोबार बंद था. गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाई जाती है, इसलिए मुंबई स्थित स्टॉक एक्सचेंजों में यह प्रमुख अवकाश रहता है. इस तरह अगस्त में शेयर बाजार की कुल दो छुट्टियां हो जाएंगी. इससे पहले, शेयर बाजार की आखिरी छुट्टी जो वीकडे में पड़ी थी, वह 1 मई को थी.

कैलेंडर ईयर 2025 के शेष हिस्से में शेयर बाजार कुल चार और छुट्टियों के लिए बंद रहेगा. अगली छुट्टी गुरुवार 2 अक्टूबर को होगी, जब गांधी जयंती और दशहरा एक ही दिन पड़ रहे हैं. इसके अलावा अक्टूबर में शेयर बाजार दो और दिन- 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को दीवाली लक्ष्मी पूजन और बलीप्रतिपदा के कारण बंद रहेगे.

दीवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा बाजार

हालांकि 21 अक्टूबर (दीवाली लक्ष्मी पूजन) के दिन रेगुलर ट्रेडिंग बंद रहेगी लेकिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक्सचेंज खुलेंगे. इसके बाद नवंबर और दिसंबर में भी एक-एक दिन की छुट्टी रहेगी. 5 नवंबर को बीएसई और एनएसई प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक देव के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे. वहीं साल 2025 की आखिरी स्टॉक मार्केट हॉलिडे 25 दिसंबर (गुरुवार) को पड़ेगी, जब क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC