Stock Market: GAIL, Adani Ports, IREDA, IFCI- कैसी है स्टॉक की चार्ट पर चाल

शेयर बाजार में कुछ समय के लिए पैसे का फंसना बेहद आम है और कई बार लोगों का निवेश इस दौरान नुकसान में आ जाता है. हालांकि लोगों को वास्तविक नुकसान तब होता है जब वो बिना सोचे समझें अपना निवेश निकाल लेते हैं. इसी वजह से सीएनबीसी आवाज अपने दर्शकों को मौका देते है कि वो निवेश पर सलाह पूछ सकें. आज GAIL, Adani Ports, IREDA, IFCI  पर राय मांगी गई…मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने इन स्टॉक्स पर चार्ट के आधार पर राय दी. अगर आप ने भी अपना पैसा इन स्टॉक्स मे लगाया है तो हमारे एक्सपर्ट की राय की मदद से समझें कि आपको अब क्या करना है

GAIL
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के मुताबिक GAIL में जिसने पैसा लगाए है वो फिलहाल होल्ड करे. स्टॉक ने 181 के अहम स्तर के पास 2 बार सपोर्ट लिया है और वापस बढ़ा है. जिनका नजरिया छोटी अवधि यानि ट्रेडिंग का है वो 188 का स्टॉप लॉस बनाकर होल्ड करें. वहीं लंबी अवधि वाले निवेशक 181 का स्टॉप लॉस रखें

IFCI

अमित सेठ के मुताबिक स्टॉक की चार्ट पर हाल की चाल अच्छे संकेत नहीं है. स्टॉक फिलहाल 61 से ऊपर है और इसके अहम स्तर 59 के करीब हैं. अगर ये स्तर टूटा तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं ऐसे में जो इन स्टॉक में बने हुए हैं वो 59 का एक स्टॉप लॉस जरूर लगाएं. ये स्तर टूटा तो निकलने की सलाह है.
Adani Ports
अमित सेठ के मुताबिक स्टॉक का स्ट्रक्चर फिलहाल पॉजिटिव नजर आ रहा है. स्टॉक में एक अच्छा बेस देखने को मिला है. वहीं स्टॉक लगातार higher high-higher low भी बना रहा है. जो स्टॉक में हैं वो बने रहें. जो लंबी अवधि का नजरिया लेकर चल रहे हैं तो 1390 का स्टॉप लॉस रखें और स्टॉक में बने रहें.
IREDA
अमित के मुताबिक चार्ट में मजबूती नहीं दिख रही है. स्टॉक ने 140 के स्तर के बाद कुछ बढ़त दिखाई थी लेकिन अब फिर सुस्त पड़ गया है. उनके मुताबिक स्टॉक जबतक 185 का स्तर पार नहीं करता तब तक कोई एक्शन देखने को नहीं मिलेगा. सलाह है कि कोई उछाल मिलता है तो स्टॉक से निकलने की कोशिश करें.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC