Stock Market: DII की लगातार खरीद पर क्यों पॉजिटिव हैं मधु केला, इससे क्या होगा?

शेयर बाजार में एफआईआई की लगातार जारी बिकवाली के बीच भी बाजार में बड़ी गिरावट न होने को दिग्गज निवेशक मधु केला एक पॉजिटिव संकेत मान रहे हैं उनके मुताबिक घरेलू निवेशकों ने बाजार पर भरोसा जताया है और सही मायने में शेयर बाजार आत्मनिर्भरता के मामले में लीडिंग इंडीकेटर बन गया है. उनके मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग से लेकर शेयर बाजार तक देश के लिए हर मामले में आत्मनिर्भर होना सही है और भले ही बाहर का कोई भारत में आकर मैन्युफैक्चरिंग करे लेकिन अगर वो भारतीय लोगों को सेवाएं दे रहा है नौकरियां दे रहा है तो ये भी हमारे लिए अच्छा है.

बाजार में घरेलू निवेशक हुए मजबूत
मधु केला के अनुसार बाजार में अगर देखें को घरेलू निवेशक और मजबूत हो रहे हैं. अपने ऊपरी स्तरों पर विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 22-24 फीसदी के बीच होती वो अब 15 फीसदी तक आ गई है. और इस दौरान विदेशी निवेशकों की तरफ से इतनी बड़ी बिकवाली होने के बाद भी बाजार ने ये सारी बिकवाली न केवल हजम कर ली साथ ही अपने रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब ही बना हुआ है.

वहीं उन्होने कहा कि दूसरे सेक्टर में आत्मनिर्भरता हासिल करने की बात प्रधानमंत्री खुद कर रहे हैं और जब लीडरशिप से ये बात आती है तो इसके नतीजे दिखते हैं.
क्या करें रिटेल निवेशक
उन्होने रिटेल निवेशकों को सलाह दी है कि सिस्टेमेटिक तरीके से इक्विटी में अपना पैसा लगाए रखें. लंबी अवधि के लिए भारत पर भरोसा बनाए रखें. बाजार में जब भी कोई झटका देखने को मिला है वो लंबी अवधि में मुनाफे का मौका ही साबित हुआ है और इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है और अगर आपका लक्ष्य लंबी अवधि का है तो मौजूदा गिरावट पर परेशान होने की जरूरत नहीं है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC