Complete Circle के CIO और फाउंटिंग पार्टनर, गुरमीत चड्ढा ने CNBC-आवाज़ पर कहा कि बाजार को अनिश्चितता पसंद नहीं है. अगर भारत – अमेरिका के बीच डील को लेकर पॉजिटिव संकेत मिलते हैं तो FIIs खुद वापस आना शुरू कर देंगे.
घरेलू निवेशकों का पैसा लगाना सबसे बड़ा पॉजिटिव
हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश सेगमेंट में लगातार खरीदारी का दौर जारी है. बढ़ते घरेलू निवेश को दिग्गज निवेशक मधु केला पॉजिटिव संकेत मान रहे हैं. उनके मुताबिक घरेलू निवेशकों ने बाजार पर भरोसा जताया है और सही मायने में शेयर बाजार आत्मनिर्भरता के मामले में लीडिंग इंडीकेटर बन गया है.
उनके मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग से लेकर शेयर बाजार तक देश के लिए हर मामले में आत्मनिर्भर होना सही है और भले ही बाहर का कोई भारत में आकर मैन्युफैक्चरिंग करे लेकिन अगर वो भारतीय लोगों को सेवाएं दे रहा है नौकरियां दे रहा है तो ये भी हमारे लिए अच्छा है.
इस बीच गुरुवार के सेशन के लिए संस्थागत निवेशकों के आंकड़े जारी हो गए हैं. गुरुवार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. आगे इन आंकड़ों की डिटेल जानते हैं.
28 अगस्त 2025 को FIIs के आंकड़े :- इस दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 17,742.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. लेकिन, बदले उनकी ओर से 21,599.20 करोड़ रुपये की बिकवाली भी देखने को मिली. इस तरह FIIs इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 3,856.51 करोड़ रुपये के नेट बिकवाल रहे.
28 अगस्त 2025 को DIIs के आंकड़े :- घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट में 17,391.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. वहीं, दूसरी ओर 10,471.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इस तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 6,920.34 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी देखने को मिली है.
अगस्त महीने में अब तक कैसे रहे हैं आकंड़े
अगस्त महीने में फिलहाल एक और ट्रेडिंग सेशन बाकी है. इस महीने अब तक FII ने कैश सेगमेंट नेट 38,590.26 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की है. अगस्त लगातार दूसरे महीना होगा, जब विदेशी निवेशकों की ओर नेट बिकवाली देखने को मिली है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर इस महीने अब तक 83,340.91 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी देखने को मिली है.
गुरुवार को कैसा रहा शेयर बाजार?
गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा. दिनभर के कामकाज के बाद निफ्टी बैंक करीब 1% फिसलकर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर IT, रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसले. FMCG, PSE और फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुए.
गुरुवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 706 अंक गिरकर 80,081 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 211 अंक गिरकर 24,501 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 630 अंक गिरकर 53,820 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 719 अंक गिरकर 56,048 के स्तर पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC