Stock Market Action: कल से FII Data, RBI के फैसले, कंपनियों के नतीजे और इन सब चीजों का बाजार में दिख सकता है बड़ा एक्शन

Stock Market Big Action: विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते शेयर बाजार की नजर आरबीआई के ब्याज दर (RBI Repo Rate) संबंधी फैसले, कई बड़ी कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों (Company Q1 Results) और टैरिफ (US Tariff) से जुड़ी खबरों पर रहेगी. इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियां और वैश्विक शेयर बाजारों के रुझान भी निवेशकों की धारणा को दिशा देंगे.

RBI के फैसलों पर निवेशकों की नजर
घरेलू स्तर पर सभी की निगाहें भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक (RBI MPC Meeting) पर होंगी, जहां महंगाई, लिक्विडिटी और जीडीपी पर केंद्रीय बैंक की टिप्पणी पर गहरी नजर रहेगी.

दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों का दिख सकता है असर
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि आय के मोर्चे पर, भारती एयरटेल (Bharti Airtel), डीएलएफ (DLF), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), टाटा मोटर्स (Tata Motors), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जैसी प्रमुख कंपनियों के परिणाम का असर भी बाजार पर दिख सकता है.

इन कारणों से Share Market में दिख सकता है उतार-चढ़ाव
मिश्रा ने आगे कहा कि अन्य महत्वपूर्ण कारकों में एचएसबीसी सर्विस (HSBC services) और पीएमआई (PMI) की घोषणा, कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में उतार-चढ़ाव और व्यापार वार्ता पर अमेरिका की आगे की टिप्पणियां शामिल हैं. ये सभी से निकट भविष्य में अस्थिरता आ सकती है. व्यापार संबंधी चिंताओं और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने पिछले हफ्ते बाजारों में निराशा को और बढ़ा दिया.
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि आगे की ओर देखें तो इस हफ्ते होने वाली आरबीआई की नीति बैठक एक महत्वपूर्ण घटना होगी, विशेष रूप से वैश्विक और घरेलू दोनों कारणों से बढ़ी हुई अस्थिरता के बीच. इस बीच, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, ट्रेंट (Trent), टाइटन (Titan), भारतीय स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स सहित कई प्रमुख निफ्टी कंपनियां इस हफ्ते अपनी इनकम की रिपोर्ट करने वाली हैं, जिससे स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई को बढ़ावा मिल सकता है.
बताते चलें कि पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE benchmark Sensex) 863.18 अंक या 1.05 फीसदी और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 271.65 अंक या 1.09 फीसदी गिरा था. शुक्रवार को सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 फीसदी गिरकर 80,599.91 पर और निफ्टी 203 अंक या 0.82 फीसदी गिरकर 24,565.35 पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC