Stock Market Action: कल से 5 दिनों तक बाजार खुलते ही दिख सकता है बड़ा एक्शन, इन कारणों का असर!

Stock Market Action: कल से शुरू हो रहा नया हफ्ता स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए जरूरी है क्योंकि कई ऐसे कारण हैं जिनका असर शेयर बाजार पर दिख सकता है. एक्सपर्ट्स ने बता दिया है कि कल से किन चीजों का असर मार्केट पर पड़ेगा. सबसे पहले आपको ये बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) 932.42 अंक या 1.11 फीसदी गिरा, और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 311.15 अंक या 1.22 फीसदी गिरा. अब जानिए कि सोमवार से पूरे 5 दिनों तक बाजार कैसा रह सकता है.

कल से इन चीजों का दिखेगा शेयर बाजार पर असर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विश्लेषकों ने रविवार को कहा कि 14 जुलाई से शुरू हो रहे हफ्ते में कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर शेयर मार्केट में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही निवेशक भारत और अमेरिका व्यापार वार्ता (India US Trade Talks) के संभावित नतीजों और महंगाई (Inflation) के आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे. वैश्विक बाजार के रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी शेयर बाजार की चाल तय करेंगी.

Indian Stock Market
वैश्विक संकेत घरेलू शेयर बाजार के रुझान तय करते रहेंगे, लेकिन निवेशकों का ध्यान भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता के संभावित नतीजों पर रहेगा. फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर Almondz Global के वरिष्ठ इक्विटी रिसर्च विश्लेषक सिमरनजीत सिंह भाटिया ने कहा कि इसके विपरीत, अगले कुछ हफ्तों में पहली तिमाही की कॉर्पोरेट इनकम पर गहरी नजर रहेगी. एक विशेषज्ञ ने बताया कि पिछले हफ्ते बाजारों में गिरावट दर्ज की गई और एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जिसकी मुख्य वजह ग्लोबल टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता और इनकम सीजन की निराशाजनक शुरुआत रही.

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे (Q1 Results)
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि आगे एचसीएल टेक (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एक्सिस बैंक (Axis Bank), विप्रो (Wipro), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और अन्य कंपनियों के नतीजे आएंगे.
निवेशकों का इन चीजों पर होगा ध्यान
अर्थव्यवस्था (Economy) पर आगे के संकेतों की बात करें, तो 14 जुलाई को आने वाले थोक मूल्य सूचकांक (WPI) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) महंगाई के आंकड़ों पर निवेशकों की बारीकी से नजर होगी. मिश्रा ने कहा कि इनके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के निवेश का रुझान और कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में उतार-चढ़ाव भी निवेशकों की नजर में रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर, बाजार व्यापार वार्ता और टैरिफ से जुड़े किसी भी अपडेट के साथ-साथ अमेरिकी महंगाई और चीन के जीडीपी आंकड़ों (China GDP News) जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC