Stock Market Action: एक्सपर्ट्स ने बताया- कल शेयर बाजार के खुलते ही बड़ा एक्शन संभव

Stock Market Action: विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में संभावित कटौती का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है. निवेशकों का ध्यान भारतीय प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ लगाने की समय सीमा पर केंद्रित होगा. इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियां, वैश्विक रुझान और व्यापक आर्थिक आंकड़ों की घोषणाएं भी हफ्ते के दौरान रुझान तय करेंगी. बुधवार को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर शेयर बाजार बंद (Share Market Holiday) रहेंगे.

पॉजिटिव वैश्विक संकेतों से मिल सकता है समर्थन
पॉजिटिव वैश्विक संकेतों से कुछ समर्थन मिलने की संभावना है क्योंकि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की ओर से Jackson Hole Symposium भाषण में संभावित ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद अमेरिकी बाजारों में तेजी से उछाल आया और डॉलर सूचकांक कमजोर हुआ.

अमेरिका, चीन और भारत के आर्थिक आंकड़ों पर नजर
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि एक और महत्वपूर्ण पहलू भारतीय निर्यात पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की अमेरिकी योजना से संबंधित 27 अगस्त की समयसीमा होगी. FII की भागीदारी कम रह सकती है. इसके साथ ही, अमेरिका (America), चीन (China News) और भारत के व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.

अमेरिकी शेयर बाजार में शानदार उछाल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार (US Stock Market) तेजी से बढ़े. Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 1.89 फीसदी, नैस्डैक (Nasdaq) कंपोजिट 1.88 फीसदी और S&P 500 1.52 फीसदी चढ़ा. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल भाषण से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती का संकेत मिलता है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख (वेल्थ मैनेजमेंट) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जीएसटी 2.0 सुधारों (GST 2.0 reforms) और घरेलू आर्थिक मजबूती को लेकर आशावाद से भारतीय शेयर बाजारों को समर्थन मिलता रहेगा. वैश्विक स्तर पर, भारत के खिलाफ अमेरिकी टैरिफ कार्रवाई पर स्पष्टता और भारत और अमेरिका दोनों के आगामी जीडीपी आंकड़े निवेशकों की धारणा को आकार देंगे.
IIP और GDP के आंकड़ों पर नजर
पिछले हफ्ते, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 238.8 अंक या 0.96 फीसदी चढ़ा और बीएसई बेंचमार्क (BSE Sensex) 709.19 अंक या 0.87 फीसदी उछला. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि निवेशक आईआईपी (IIP) और जीडीपी (GDP) सहित घरेलू आंकड़ों पर कड़ी नजर रखेंगे, जो आर्थिक रफ्तार के महत्वपूर्ण संकेतक होंगे.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC