Axis Bank के नतीजों से निराशा, बैंक स्टॉक टूटे
एक्सिस बैंक के नतीजों से बाजार को निराशा हुई है और इसी वजह से स्टॉक में तेज बिकवाली देखने को मिली है. एक्सिस बैंक के साथ दूसरे बैंक स्टॉक भी टूटे हैं इससे निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों को ही दबाव में हैं. एक्सिस बैंक का स्टॉक निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाला स्टॉक रहा है. इसके साथ ही एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक भी गिरे हैं.
बड़े नतीजों से पहले बाजार से दूर खरीदार
एक्सपर्ट्स की माने तो वीकेंड शेयर बाजार के लिए काफी अहम है. आज शाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे आने जा रहे हैं वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक अपने नतीजे पेश करेंगे. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अगले हफ्ते की शुरुआत पूरे बाजार के लिए और बैंक निफ्टी के लिए बेहद अहम होगी, क्योंकि दायरे मे कारोबार कर रहे इंडेक्स इन नतीजों के बाद एक दिशा पकड़ सकते हैं. इसी वजह से कारोबारी तस्वीर साफ होने से पहले नई खरीद से दूरी रख रहे हैं जिसकी वजह से गिरावट में बाजार को संभलने का मौका नहीं मिल रहा.
अहम स्तरों पर दबाव
एनालिस्ट पहले से ही कह रहे थे कि निफ्टी को 25 हजार के स्तर पर बड़ा सपोर्ट है और अगर ये स्तर टूटता है तो बाजार में गिरावट बढ़ सकती है. आज इंडेक्स इस स्तर से नीचे फिसल गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर दिग्गजों के नतीजे सकारात्मक नहीं आते तो बाजार और फिसल सकता है. यही वजह है कि अहम स्तर टूटने के साथ कारोबारी अब सतर्क रुख अपना रहे हैं.
विदेशी संकेतों का दबाव
एशियाई बाजारों से मिले संकेतों का भी घरेलू बाजार पर दबाव बना हुआ है. एशिया के कई प्रमुख बाजार भी लाल निशान में रहे हैं. इसके साथ ही विदेशी निवेशकों का रुख भी फिलहाल बाजार को सपोर्ट नहीं कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC