Stock Market: 100 रुपये से कम के इन 2 स्टॉक में आज जमकर खरीदारी, 20% तक बढ़त

पिछले दिन की गिरावट के बाद आज एक बार फिर शेयर बाजार में खरीद देखने को मिल रही है. बुधवार के कारोबार में निफ्टी उछाल के साथ एक बार फिर 24600 के स्तर के पार पहुंच गया है. इस बीच कई स्टॉक्स में खबरों का असर देखने को मिल रहा है और आज यहां दांव लगाने वालों की अच्छी कमाई हुई है. आज ऐसे ही 2 स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है जिसके लेकर बाजार में पॉजिटिव खबरें हैं. पहला स्टॉक फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की कंपनी एनडीएल वेंचर्स का है वहीं दूसरा स्टॉक एनएमडीसी स्टील का है दोनों ही स्टॉक्स में एक दिन में 17 से 20 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. दोनों ही स्टॉक बढ़त के बाद भी 100 रुपये से कम पर ट्रेड हो रहे हैं.

NDL Ventures में लगा अपर सर्किट
NDL Ventures में आज रफ्तार का दूसरा दिन रहा है. स्टॉक में आज 20 फीसदी की अपर सर्किट देखने को मिला है. एक दिन पहले भी स्टॉक में तेज उछाल देखने को मिला था. 8 अगस्त को स्टॉक 63.51 के स्तर पर बंद हुआ था. आज स्टॉक 99 के स्तर पर पहुंचा है. यानि सिर्फ 3 दिन में स्टॉक 56 फीसदी तक बढ़ गया है.

दरअसल सोमवार को ही Ashok Leyland ने शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि रिजर्व बैंक ने सब्सिडियरी Hinduja Leyland Finance के NDL Ventures के साथ मर्जर को नो –ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया है. इस खबर के साथ स्टॉक के लिए सेंटीमेंट्स काफी मजबूत हो गए हैं.
NMDC Steel ने लगाई तेज दौड़
बीएसई 500 में शामिल एनएमडीसी स्टील का स्टॉक आज 17 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 42.7 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. एक दिन पहले स्टॉक 36 के स्तर से भी नीचे था. स्टॉक लगातार 42 के स्तर के करीब बना हुआ है.
मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने नतीजे पेश किए थे और कंपनी पहली बार मुनाफे में आई है. कंपनी ने जून तिमाही में 26 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. हालांकि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 547 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी एनएमडीसी से डीमर्ज होकर बाजार में लिस्ट हुई है. स्टॉक में आज की तेजी की एक वजह स्टॉक में पिछले कुछ समय से लगातार आ रही गिरावट भी है. साल भर पहले स्टॉक 53 के स्तर से ऊपर था. वहीं 2025 में अब तक स्टॉक 43 के स्तर से नीचे ही रहा है. ऐसे में पॉजिटिव खबर के साथ निचले स्तरों पर खरीद देखने को मिली है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC