इसमें पुष्प विहार, साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, पुष्पा भवन, चिराग दिल्ली, जीके-1, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म का निर्माण भी शामिल है.
इसके अलावा, लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर तक सभी स्टेशनों पर प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे. अनुबंध का कुल मूल्य 447.42 करोड़ रुपये (18% GST सहित) है और इसे 36 महीनों में पूरा करना है.
पिछले हफ्ते ही मिला था एक और बड़ा ऑर्डर
पिछले हफ्ते RVNL ने साउथ सेंट्रल रेलवे से 143.3 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर मिला था. कंपनी को यह ऑर्डर दक्षिण रेलवे के सलेम डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने से संबंधित है.
इसमें सलेम जंक्शन-पोडानुर जंक्शन और इरुगुर-कोयंबटूर जंक्शन-पोडानुर जंक्शन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1×25 kV से 2×25 kV में अपग्रेड करना शामिल है. इस अपग्रेड से साउthern रेलवे 3,000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा कर सकेगा.
इस काम की लागत 143.3 करोड़ रुपये (कर सहित) है और इसे 24 महीनों में पूरा करना है.
RVNL: शेयर प्रदर्शन
करीब 80,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर सोमवार सपाट स्तर पर बंद हुए. हालांकि, बीते कुछ समय से शेयर में गिरावट दिखी है. बीते 6 महीने के दौरान यह RVNL का भाव 1.3% ही ऊपर है. वहीं, 2025 में अब तक यह 10% से ज्यादा फिसल चुका है. वहीं, बीते एक साल के दौरान शेयर में 39% की गिरावट दिखी है. फिलहाल, यह शेयर 647 रुपये के 52-हफ्ते के शिखर से करीब 25% नीचे है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC