आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी
जून तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की 3.22 फीसदी की हिस्सेदारी है. उनके पास 14.78 लाख शेयर हैं. पिछले बंद स्तर के आधार पर उनके निवेश का बाजार मूल्य 300 करोड़ रुपये के करीब था. आज इसमें और करीब 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इसके अलावा कंपनी में 10 म्यूचुअल फंड्स के पास 12.66 फीसदी हिस्सेदारी की हिस्सेदारी है.
पहली तिमाही में कंपनी की आय में 38 फीसदी की ग्रोथ दिखी है. वही एबिटडा मार्जिन में अच्छा सुधार देखने को मिला है. मैनेजमेंट के आगे के अनुमान भी पॉजिटिव रहे हैं. केयर रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के ऑपरेशनल स्केल और मुनाफे में आने वाले समय के साथ बढ़त देखने को मिल सकती है. कंपनी को कंज्यूमर और हेल्थकेयर सेग्मेंट में नए क्लाइंट मिलने का फायदा होगा.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
बाजार में गिरावट के बीच कंपनी का स्टॉक शुक्रवार के सत्र में करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ 2127 के स्तर पर पहुंचा जो कि स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर है. पिछले साल अक्टूबर में स्टॉक 872 के स्तर पर था जो कि इसका साल का न्यूनतम स्तर है. यानि एक साल से कम में ही स्टॉक दोगुना से ज्यादा हो चुका है. इसमें से भी 34 फीसदी की बढ़त स्टॉक ने अगस्त के महीने में ही दर्ज की है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC