पहला– भारत में FII अब धीरे-धीरे शॉर्ट कवर कर रहे हैं. इंडेक्स फ्यूचर्स में 6924 नए लॉन्ग, 7334 शॉर्ट कवर हुए है. स्टॉक फ्यूचर्स में 30,491 लॉन्ग, 24,606 शॉर्ट कवर हुए है.
FII की नेट शॉर्ट पोजिशन में गिरावट:
तारीख नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स
30-May -83,684
06-Jun -92,730 (कम होकर आया है -1,06,988 से)
दूसरा-क्लाइंट्स की लॉन्ग पोजिशन (तेजी के संकेत):-06 जून को 61,524 नेट लॉन्ग, पिछले कुछ दिनों से लगातार स्थिर है.
तीसरा- RBI पॉलिसी के बाद-अब बाजार मान रहा है कि NIMs (Net Interest Margins) पर असर उतना बुरा नहीं होगा जितना पहले डर था.इससे क्रेडिट ग्रोथ यानी कर्ज की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.
चौथा- NIFTY में टेक्निकल संकेत
12 जून के ऑप्शन डेटा में:-25,100 कॉल में 13.38 लाख शेयर का ओपन इंटरेस्ट है. 25,050 कॉल में 11.12 लाख शेयर का ओपन इंटरेस्ट है. संकेत: तेजी का माहौल, लेकिन 25250 पर रेजिस्टेंस बना है
20-DMA: 24,798
गोल्डन क्रॉसओवर अलर्ट-Nifty का 50 और 200 DMA देखना जरूरी होगा (संकेत मिलते ही रैली और तेज हो सकती है)बैंक निफ्टी स्तर-20-DMA सपोर्ट: 55,435
पांचवां- F&O बैन अपडेट:-नई एंट्री: Hindustan Copper (HINDCOPPER)
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC