Stock Market: निफ्टी बना सकता है नया रिकॉर्ड, सिर्फ ये है एक शर्त, CLSA का अनुमान

शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है और आज निफ्टी ने 25 हजार के स्तर के ऊपर मजबूती दिखाई है. सत्र के दौरान निफ्टी 25050 के स्तर से भी ऊपर पहुंचा है. हालांकि चार्ट पर प्रदर्शन के आधार पर एक्सपर्ट मान रहे हैं कि निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले समय में 26 हजार का स्तर पार कर नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है. सीएलएसए के ग्लोबल एनालिस्ट Laurence Balanco ने कहा कि अगर निफ्टी 50 आने वाले समय में 24 हजार का स्तर मजबूती से बनाए रखता है तो साल के अंत में इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तरों पर भी पहुंच सकता है.

क्या कहा एक्सपर्ट ने
सीएनबीसी टीवी 18 से बात करते हुए Balanco ने घरेलू बाजार को लेकर सकारात्मक अनुमान दिया है और कहा कि कई सेक्टर अपनी ट्रेडिंग रेंज से निकल कर ब्रेकआउट की तैयारी में हैं. उन्होने कहा कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि अगर निफ्टी 24 हजार का स्तर बनाए रखता है तो साल अंत तक निफ्टी अपने नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है और 26300 का स्तर भी देख सकता है. उनके मुताबिक 24000 निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट जोन है और फरवरी से अप्रैल के बीच कंसोलिडेशन का ऊपरी स्तर भी है. लंबी अवधि के लिए घरेलू अर्थव्यवस्था के संकेत मजबूत देखते हुए बाजार इस स्तर से ऊपर एक नई बढ़त का दौर दिखा सकता है.

क्या है लंबी अवधि का अनुमान
Balanco ने इस साल की शुरुआत में ही कहा था कि लंबी अवधि के लिए निफ्टी के लिए 37000 से 42000 की रेंज में पहुंचने का अनुमान है. उन्होने कहा कि निफ्टी का लंबी अवधि का ये अनुमान अभी भी बना हुआ है.
कैसा रहा आज का बाजार
बुधवार के बाजार की सबसे खास बात निफ्टी 50 का 25 हजार के स्तर के ऊपर टिके रहना है. बीते सत्र में बाजार ने इस स्तर के ऊपर रुकने की कई असफल कोशिश की थी लेकिन बुधवार को इंडेक्स इन स्तरों के ऊपर मजबूती दिखा रहा है. हालांकि निफ्टी को बैंक इंडेक्स की मदद नहीं मिल रही है. बैंक निफ्टी इंडेक्स 150 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC