क्यों आई इंडेक्स में तेजी
CNBC-TV18 की सूत्रों पर आधारिक एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार वित्तीय क्षेत्र में एक नई सुधार योजना पर विचार कर सकती है. CNBC-TV18 को सूत्रों ने बताया कि सरकारी बैंकों के बीच कंसोलिडेशन को बढ़ाया जा सकता है क्योंकि भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की क्रेडिट से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बड़े बैंक बनाना चाहता है.
सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फॉरेन इनवेस्टमेंट की 20 फीसदी की सीमा को बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है. इसका उद्देश्य लंबी अवधि के कैपिटल को आकर्षित करना और इन संस्थानों में इनवेस्टर बेस मजबूत करना है. खबर आने के साथ स्टॉक्स में खरीद देखने को मिली.
गौरतलब है कि सरकार ने 2019 में PSU बैंक मर्जर की एक बड़ी योजना शुरू की थी, जिसमें 10 सरकारी बैंकों का विलय कर उन्हें 4 संस्थानों में बदल दिया गया था.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
जून तिमाही के अंत में चार सरकारी बैंकों UCO Bank, Indian Overseas Bank, Punjab & Sind Bank और Central Bank of India में सरकार की हिस्सेदारी 90 फीसदी से अधिक है. आज इन स्टॉक्स में असर देखने को मिल रही है, यूको बैंक में 2.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. इंडियन ओवरसीज बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा, पंजाब एंड सिंध बैंक में 3 फीसदी और सेंट्रल बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है.
इसके अलावा पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज कर चुके हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC