प्रमोटर्स की हिस्सा बिक्री हुई है. दिसंबर 2024 के मुकाबले जून 2025 में उनकी हिस्सेदारी 70.15 फीसदी से घटकर 63.14 फीसदी पर आ गई है. वहीं, इस दौरान एफआईआई ने बिकवाली की है. उनकी हिस्सेदारी 3.18 फीसदी से घटकर 2.76 फीसदी पर आ गई है. दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (Dilip Buildcon) और RBL के जॉइंट वेंचर (JV) को गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी को ₹1503.63 करोड़ (GST सहित) का ऑर्डर Gurugram Metro Rail Limited (GMRL) से मिला है.
प्रोजेक्ट की डिटेल-प्रोजेक्ट वैल्यू: ₹1503.63 करोड़ (GST सहित) है.लंबाई: 26.65 किमी मुख्य कॉरिडोर + 1.85 किमी स्पर (कुल 27 स्टेशन) है. मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक वायाडक्ट और 14 एलीवेटेड स्टेशन है. द्वारका एक्सप्रेसवे तक स्पर तक है. सेक्टर-33 तक डिपो के लिए रैंप भी प्रोजेक्ट में शामिल है. भक्तावर चौक पर अंडरपास भी शामिल है.
कॉन्ट्रैक्ट टाइप: Item Rate (L1)
कम्प्लीशन पीरियड: 30 महीने
अहम बातें
यह कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह घरेलू एंटिटी से मिला है.प्रमोटर ग्रुप या रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन से कोई लेना-देना नहीं.इस ऑर्डर से Dilip Buildcon और RBL की ऑर्डर बुक और मजबूत हो गई है.
Source: CNBC