Stock Market: डिफेंस में नई कंपनी- Agneyastra Energetics के नाम से शुरू की- ₹14000 करोड़ के ऑर्डर पर नज़र

Bharat Forge ने  एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने डिफेंस सेक्टर को और मजबूत किया है. सब्सिडियरी Kalyani Strategic Systems Limited (KSSL) ने Agneyastra Energetics Limited नाम की एक नई कंपनी की शुरुआत की है. यह कंपनी अब Bharat Forge की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई है.Agneyastra Energetics का मुख्य उद्देश्य हाई एनर्जी एक्सप्लोसिव, हाई एक्सप्लोसिव भराई (Medium & Heavy कैलिबर की गोला-बारूद), गन प्रोपेलेंट्स, और रॉकेट प्रोपेलेंट्स का निर्माण करना है. यानी यह कंपनी देश के लिए ‘एंड-टू-एंड डिफेंस एनरजेटिक्स कैपेबिलिटी’ तैयार करेगी.

क्यों यह कदम अहम है-
भारत सरकार लगातार डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता पर जोर दे रही है.’Make in India’ और ‘Atmanirbhar Bharat’ जैसे अभियानों के तहत भारत में रक्षा उपकरणों का निर्माण प्राथमिकता बन चुका है.Bharat Forge पहले से ही रक्षा क्षेत्र में सक्रिय है और अब इस नई सब्सिडियरी के ज़रिए यह अपने डिफेंस पोर्टफोलियो को और गहरा कर रही है.

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह नई सब्सिडियरी डिफेंस बिजनेस में रणनीतिक विस्तार का हिस्सा है. इससे ग्रोथ के नए अवसर बनेंगे और KSSL की लॉन्गटर्म स्ट्रैटेजी का हिस्सा है
कंपनी की बेसिक डिटेल्स
नाम: Agneyastra Energetics Limited

इंकारपोरेशन डेट: 2 जुलाई, 2025
ऑथोराइज़्ड कैपिटल: ₹10 लाख
पेड-अप कैपिटल: ₹1 लाख (10,000 शेयर @ ₹10 प्रति शेयर)
टर्नओवर: अभी नई कंपनी है, कोई टर्नओवर नहीं
क्या है शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर
KSSL के पास इस नई कंपनी की 100% हिस्सेदारी है (99.94% सीधे KSSL के पास और बाकी नामिनीज़ के ज़रिए).इसका मतलब, यह पूरी तरह से Bharat Forge की कंट्रोल में है.Bharat Forge का ये कदम न सिर्फ कंपनी के बिजनेस विस्तार की ओर इशारा करता है, बल्कि भारत की डिफेंस तैयारियों को और मज़बूत करने वाला है. आने वाले वक्त में यह नई सब्सिडियरी डिफेंस एनरजेटिक्स के क्षेत्र में बड़ा नाम बन सकती है. निवेशकों और रक्षा क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वालों को इस पर नज़र बनाए रखनी चाहिए.

Source: CNBC