क्या दी है जानकारी
जेबी कैमिकल्स के द्वारा बाजार को भेजी जानकारी के मुताबिक टौरेंट फार्मा ओपन ऑफर के जरिए जेबी कैमिकल्स में 26 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके तहत 41745264 शेयरों के लिए ऑफर दिया जाएगा और इसके लिए ऑफर प्राइस 1639.18 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी ये पूरी हिस्सेदारी 6,843 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
क्या है ब्रोकरेज रिपोर्ट्स की राय
शेयर खान ने इसी हफ्ते टौरेंट फार्मा पर अपनी सलाह जारी की है और स्टॉक के लिए 4024 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है.स्टॉक आज गिरावट के साथ 3592 के स्तर पर बंद हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टौरेंट फार्मा के द्वारा जेबी कैमिकल्स के अधिग्रहण से ग्रोथ से जुड़े कई अवसर खुलेंगे. खास तौर पर therapeutic और CDMO में कई मौके मिल सकते हैं. जेबी कैमिकल्स कई सेग्मेंट में अग्रणी है और उसके कई ब्रांड भारतीय फार्मा मार्केट में मजबूत बने हुए हैं. टौरेंट सीडीएमओ कारोबार में विस्तार की उम्मीद लगा रही है. अधिग्रहण से कंपनी को टियर 2 और टियर 3 बाजार में स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC