Stock Market : कंपनी के एक साथ 3 लाइसेंस हुए रद्द, अब बुधवार को बाजार खुलते ही शेयर पर रखें नजर

MedPlus Health Services Limited की सहायक कंपनी ऑप्टिवल हेल्थ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्नाटक और तेलंगाना में कई फार्मेसी स्टोरों के ड्रग लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है. 14 जुलाई 2025 को जारी इन आदेशों में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स, 1945 के नियम 65 का उल्लंघन बताया गया है.

कर्नाटक के बेंगलुरु में बसवंगुडी रत्नविलास रोड पर स्थित एक स्टोर को तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश मिला है. इससे लगभग 1.87 लाख रुपये का आय नुकसान होने की आशंका है.
इसके अलावा, 12 जुलाई 2025 को महालक्ष्मीपुरम स्टोर के लिए भी तीन दिन का निलंबन आदेश जारी हुआ, जिससे 0.37 लाख रुपये का नुकसान हुआ. 10 जुलाई 2025 को ओल्ड सिटी मेन रोड के एक स्टोर को दो दिन के लिए बंद किया गया, जिससे 0.53 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हुआ.

तेलंगाना में स्थिति

तेलंगाना के सिकंदराबाद में वेस्ट मर्रेडपल्ली स्टोर को सात दिन और सत्यनारायण कॉलोनी, शमीरपेट स्टोर को तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश मिला है. इन निलंबनों से क्रमशः 0.80 लाख रुपये और 1.21 लाख रुपये का राजस्व नुकसान होने की उम्मीद है.
कंपनी का बयान
मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज ने कहा कि ये निलंबन अस्थायी हैं और कंपनी नियमों का पालन करने के लिए कदम उठा रही है. हालांकि, इन बंदी से कंपनी की आय पर मामूली असर पड़ सकता है.
शेयरों का प्रदर्शन
मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयर NSE पर 31.90 रुपये यानी 3.63% की तेजी के साथ 911.00 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC