विस्तार के बाद नई क्षमता
कंपनी के मुताबिक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की क्षमता मौजूदा 53,000 यूनिट प्रति माह से 2,00,000 यूनिट की जाएगी. वहीं डिस्क ब्रेक सिस्टम की क्षमता वर्तमान के 5,32,260 यूनिट से बढ़कर 6,32,260 यूनिट तक की जाएगी. वहीं ब्रेक डिस्क की क्षमता मौजूदा 6,19,500 यूनिट से बढ़कर 7,19,500 यूनिट तक की जाएगी.
कंपनी ने जानकारी दी है कि यह विस्तार उन्नत सेफ्टी प्रोडक्ट्स खासकर ABS की बढ़ती मांग को देखते हुए किया जा रहा है. सरकार के ड्राफ्ट मानकों के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से 50cc/0.5 KW से अधिक इंजन वाले सभी टू-व्हीलर्स में ABS अनिवार्य कर दिया जाएगा.
क्या है कंपनी का लक्ष्य
एंड्यूरेंस, जो भारत में गिनी-चुनी ABS निर्माता कंपनियों में से एक है, इस कदम से अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने का लक्ष्य रखती है. ABS की बढ़ती मांग से डिस्क ब्रेक सिस्टम और ब्रेक डिस्क की मांग भी बढ़ने की उम्मीद है, जिसे नई क्षमता पूरा करने में मदद करेगी. एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के शेयर मंगलवार को BSE पर 2,868 के स्तर पर बंद हुए, जो पिछले सत्र से 78.85 (2.83%) अधिक है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC