कैसे रहे तिमाही नतीजे
शेयर बाजार को भेजी जानकारी के अनुसार कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 545 करोड़ रुपये से बढ़कर 550 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी के EBITDA 84 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये रहे हैं. वहीं मार्जिन 15.4% से बढ़कर 17.1% पर रहे हैं.
नतीजों के बाद कंपनी के चेयरमैन अशोक सूता ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत से पता चलता है कि हमारे कस्टमर्स का हम पर भरोसा बना हुआ है. एग्जीक्यूशन पर फोकस, ग्राहकों को पर केंद्रित रणनीति और तकनीक में अग्रणी स्थिति से हम इस साल के लिए डबल डिजिट ग्रोथ बनाए रखने की स्थिति में हैं.
कैसे रहा स्टॉक का प्रदर्शन
नतीजों के साथ स्टॉक में तेज उछाल देखने को मिला है और स्टॉक दोपहर के कारोबार में 601.5 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 645.5 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. यानि स्टॉक में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. स्टॉक का साल का न्यूनतम स्तर 525 का रहा है जो कि इसी साल 7 अप्रैल को दर्ज हुआ था, आज के उच्चतम स्तर के आधार पर स्टॉक 4 महीने से कम समय में 23 फीसदी रिकवर हो चुका है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC